Panchayat 3: पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन लोगों का दिल जीत रहा है. इसमें जगमोहन की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कल्याणी भी सबका ध्यान खींच रही हैं. ऐसे में लाइव टाइम्स लेकर आया है कल्याणी खत्री का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
22 June, 2024
Panchayat 3: रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता स्टारर वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन-3’ इन दिनों खूब चर्चा में है. सीजन-1 और सीजन 2 की तरह तीसरे सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. तीसरे सीजन में एंट्री मारने वाली एक्ट्रेस कल्याणी खत्री की एक्टिंग की भी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. दरअसल, ‘पंचायत सीजन-3’ में ‘फुलेरा’ गांव का शख्स जगमोहन जुगाड़ के जरिये घर के आगे की सड़क और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक घर चाहता है. गांव में जारी राजनीति और आवास के ऊपर एक पूरा एपिसोड फिल्माया गया है. इसमें हरी साड़ी पहने एक्ट्रेस कल्याणी खत्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. देहाती लुक और डायलॉग के चलते भी वह चर्चा में हैं.
मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
कल्याणी खत्री झारखंड की रहने वालीं हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में भी आगे रहती हैं. स्कूल और कॉलेज लाइफ में उन्होंने ग्रामीण इलाकों में जमकर समाज सेवा की है. कल्याणी खत्री को साल 2016 में इंदिरा गांधी नेशनल अवॉर्ड (Indira Gandhi National Award) से भी सम्मानित किया जा चुका है. यह सम्मान उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों मिला था. कल्याणी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था.
कल्याणी खत्री की पहली फिल्म
कल्याणी खत्री की पहली फीचर फिल्म ‘प्रेमातुर’ थी, जिसमें उन्हें लीड रोल मिला था. ‘पंचायत सीजन-3’ में ‘जगमोहन’ की बीवी का रोल करके चर्चा में आई कल्याणी खत्री ने कई टेलीविजन सीरियल्स में भी काम किया है. सीरियल ‘डॉ बीआर अम्बेडकर’ में उन्होंने बाल विवाह विरोध नाम के एपिसोड में ‘रेणुका’ की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा टीवी शो ‘राधा कृष्ण’ में उन्होंने ‘गोपी’ की भूमिका की है. कल्याणी ‘लेडीज स्पेशल’ में भी नजर आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं कल्याणी खत्री के इंस्टाग्राम पर 15.5k फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
