Virat Kohli Test Retirement : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जब से टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. इसके बाद से फैन्स से लेकर बॉलीवुड तक मानों दुख की लहर चल रही है.
Virat Kohli Test Retirement : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जब से टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. इसके बाद से फैन्स से लेकर बॉलीवुड तक मानों दुख की लहर चल रही है. इस बीच डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा नेभी सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं टेस्ट मैच विराट कोहली की वजह से ही देखती थी.
Preity का टूटा दिल
दरअसल, विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपन दुख जाहिर किया है और सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए लिखा कि मैंने टेस्ट क्रिकेट विराट के लिए ही देखा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में जुनून और एक कैरेक्टर भर दिया था. मुझे नहीं लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में कभी भी पहले की तरह हो पाएगा. मैं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं. विराट, रोहित और अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. इसलिए उनकी कमी पूरी करने के लिए हमारे मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के सामने बड़ी चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Trolled: एक बार फिर बुरे फंसे रणवीर, पाकिस्तान के समर्थन में दिया बयान; पोस्ट को किया डिलीट
इन खिलाड़ियों ने भी लिया रिटायरमेंट
वहीं, विराट कोहली के पहले हिटमैन रोहित शर्मा और दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का भी रिटायरमेंट सवालों के घेरे में रहा था. विराट से पहले रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इनका जिक्र करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा कि हमारे मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों को बड़ी भूमिका निभानी होगी क्योंकि विराट, रोहित और अश्विन जैसे खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.
विराट ने बनाए विराट रिकॉर्ड
यहां बता दें कि किंग कोहली ने टेस्ट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया है. इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के 14 साल के 123 मैच खेले हैं. साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले विराट इस फॉर्मेट के लिए सबसे अहम खिलाड़ी रहे हैं. उनका ये फैसला हिटमैन रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के 5 दिन बाद आया है. इसके जरिए उन्होंने भारतीय फैन्स को तगड़ा झटका दिया है. गौरतलब है कि भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम नए कप्तान की तलाश में है.
यह भी पढ़ें: Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, ये अभिनेत्रियां करेंगी डेब्यू; इस फिल्म की होगी स्क्रीनिंग