Classy Yellow Sarees: आज आपके लिए पीली साड़ी, सूट और लहंगे के नए डिजाइन लेकर आए हैं. इन्हें आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं.
14 May, 2025
Classy Yellow Sarees: अगर आप भी अपने लिए काफी समय से पीले रंग के आउटफिट्स ढूंढ़ रही हैं तो टेंशन की कोई बात नहीं है. आज आपके लिए येलो कलर के खूबसरत लहंगे, साड़ी और सूट लेकर आए हैं. इन्हें आप हल्दी फंक्शन के साथ-साथ किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं. आउटफिट्स के अलाव आप इन एक्ट्रेसेस के क्लासी लुक से स्टाइलिंग आइडिया भी ले सकती हैं.

कॉटन लहंगा
कॉटन का पीले रंग का ये लहंगा बहुत ही अच्छा लग रहा है. करिश्मा कपूर ने इसे कंट्रास्ट कलर के फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहना. गर्मियों के हल्दी फंक्शन के लिए उनका ये लुक बढ़िया है.

शॉर्ट कुर्ती लहंगा
प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के वेडिंग फंक्शन के लिए इस शॉर्ट कुर्ती लहंगे को पहना था. गोल्ड जूलरी और पीले रंग की मैचिंग चूड़ियों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया.

फुल स्लीव लहंगा
एलिगेंट लुक के लिए आप शरवरी वाघ जैसा लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं. इस तरह का रॉयल लहंगा पहनकर जब आप फंक्शन में जाएंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाएगी.
यह भई पढ़ेंः साउथ की इस हीरोइन की ब्यूटी में खो जाएंगे आप, तारीफ के लिए साड़ी के साथ पहनना शुरू कर दें ये 6 डिजाइनर ब्लाउज

येलो लहंगा
प्रियंका चोपड़ा का ये येलो लहंगा लुक काफी बोल्ड है. अगर आप भी फंक्शन में सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो फिर इस तरह का लहंगा पहन सकती हैं.

सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ियों का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. अगर आपको भी इस तरह की साड़ियां पसंद हैं तो फिर आप ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

कांजीवरम साड़ी
मृणाल ठाकुर पीले रंग की कांजीवरम साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. इसे उन्होंने रानी कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. कुंदन झुमकी के साथ उन्होंने अपने लुक को और खास बनाया.
यह भई पढ़ेंः साउथ की इस हीरोइन की ब्यूटी में खो जाएंगे आप, तारीफ के लिए साड़ी के साथ पहनना शुरू कर दें ये 6 डिजाइनर ब्लाउज