Home मनोरंजन Upcoming South Movies: इन 4 साउथ फिल्मों का फैन्स को हैं इंतजार, नोट कर लें रिलीज डेट

Upcoming South Movies: इन 4 साउथ फिल्मों का फैन्स को हैं इंतजार, नोट कर लें रिलीज डेट

by Preeti Pal
0 comment
pushpa 2

Upcoming South Movies: पिछले कुछ सालों से साउथ फिल्मों का ही बोलबाला है. बॉलीवुड से ज्यादा अब लोगों को साउथ फिल्मों का इंतजार रहता है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनका दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं.

09 April, 2024

Upcoming South Movies: एक वक्त था जब फैन्स बॉलीवुड स्टार्स के दीवाने थे. हालांकि, ये दीवानगी आज भी बरकरार है लेकिन साउथ फिल्मों को लेकर दर्शकों में कुछ ज्यादा ही क्रेज बढ़ता जा रहा है. अल्लू अर्जुन से लेकर राम चरण तक साउथ के कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनकी फिल्मों का फैन्स इंतजार करते रहते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए साउथ की उन बड़ी फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें देखने के लिए दर्शक बेताब हैं.

Pushpa 2

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की हिट फिल्म पुष्पाः द राइज की सक्सेस के बाद अब दर्शक पुष्पा 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जिसे देखने के बाद लोगों में और एक्साइटमेंट बढ़ गई है. अल्लू अर्जुन की पुष्पाः द रूल 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Kanguva

साउथ स्टार सूर्या स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ एक बड़े बजट की फिल्म है. बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. डायरेक्टर शिवा की फिल्म की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है लेकिन दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी क्रेज है.

Kalki 2898 AD

पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ काफी वक्त से चर्चा में हैं. इस फिल्म को बड़े लेवल पर बनाने की तैयारी हो रही है. दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं. नाग अश्विन की ये फिल्म इसी साल 30 मई को रिलीज होने वाली है.

Game Changer

सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज होगी. इस मूवी में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं. इस एक्शन थ्रिलर मूवी को एस शंकर ने डायरेक्टर किया है.

Indian 2

कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ भी काफी वक्त से चर्चा में हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट साल 2018 में हुई थी. ‘इंडियन 2’ को बनने में लगभग 6 साल का वक्त लग गया. हालांकि, अब फाइनली फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है. कमल हासन की इंडियन इसी साल जून के महीने में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?