Home Religious Eid Festival : ईद से पहले सज गई दुकानें, रोशनी और ग्राहकों से गुलजार बाजार

Eid Festival : ईद से पहले सज गई दुकानें, रोशनी और ग्राहकों से गुलजार बाजार

by Rashmi Rani
0 comment
Eid markets buzzing with lights

Eid Festival : पुरानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. ईद करीब होने की वजह से पुरानी दिल्ली के इलाके काफी गुलजार नजर आ रहे हैं.

09 April, 2024

Eid Festival : दिल्ली शहर इन दिनों रमजान की रौनक से जगमग है. बाजारों की रौनक देखते ही बनती है. रंगीन रोशनी से दुकानें चकाचौंध हैं. बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. पुरानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. ईद करीब होने की वजह से पुरानी दिल्ली के इलाके काफी गुलजार नजर आ रहे हैं. खाने-पीने के सामान वाली दुकानों पर लोगों की ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. शाम इफ्तार के बाद से सुबह पांच बजे तक यह भीड़ लगी रहती है. यहां लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

ईद की तैयारी चल रही अच्छी

रमजान का पाक महीना खत्म होने जा रहा है इस वजह से दूसरी चीजों को भी लोग खरीद रहे हैं. दुकानदारों ने कहा कि ईद की तैयारी बहुत अच्छी चल रही है. बाजारों में रौनक है, तुर्कमान गेट बिल्कुल चमका हुआ है. जहां हर साल ईद की रौनक होती है. बाहर के ग्राहक भी यहां आ रहे हैं. कस्टमरों की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है. पुरानी दिल्ली के बाजारों में खरीदारी के लिए आ रहे लोगों के चेहरे पर खुशी है. मुस्लिम भाइयों के साथ साथ कुछ हिंदू लोगों के चेहरे भी ईद की रौनक से चमक रहे हैं.

कब मनाई जाएगी ईद

लोगों ने कहा कि यह गंगा जमुना तहजीब का आपके सामने अनोखा नमूना भी है. हम सब ईद बड़े उल्लास के साथ में मनाते हैं और अल्लाताला से दुआ करुंगा कि गंगा जमुनी जो हमारी तहजीब है, ऐसे ही बरकरार रहे. लोगों ने कहा कि हम यहीं चाहते हैं कि प्रेम और भावना से ईद मन जाए. हम बस यहीं चाहते हैं कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई-भाई सब मिलजुल कर सही से ईद मनाएं. बता दें कि अगर मंगलवार को ईद का चांद दिख जाता है तो ईद बुधवार को मनाई जाएगी नहीं तो बुधवार को चांद दिखने पर गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?