kingdom box office collection: विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ (Kingdom) 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. आप भी जानें पहले दिन इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया.
1 August, 2025
kingdom box office collection: विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ (Kingdom) ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की है. 31 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. ये आंकड़ा उनके करियर के सबसे बड़े ओपनिंग्स में से एक है. इससे पहले साल 2019 में रिलीज हुई विजय की ‘लाइगर’ ने पहले दिन 15.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
फिल्म ‘किंगडम’ की पहले दिन की कमाई 15.50 करोड़ रही. ये कलेक्शन विजय देवरकोंडा की ‘द फैमिली स्टार’ (5.75 करोड़) और ‘कुशी’ (15.25 करोड़) के मुकाबले बेहतर है. हालांकि, अभी भी ‘किंगडम’ का पहले दिन का कलेक्शन ‘लाइगर’ की ओपनिंग से कम है. आपको बता दें कि ‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा ने एक जासूस का रोल निभाया है, जो श्रीलंका में एक सीक्रेट मिशन पर जाता है. विजय देवरकोंडा के अलावा इस फिल्म में सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंः विजय देवरकोंडा की इमोशनल थ्रिलर Kingdom ने मचाई धूम, परफॉर्मेंस ने जीता फैन्स का दिल
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल
‘किंगडम’ को दर्शकों से मिक्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. फिल्म की तेलुगू ऑक्यूपेंसी 57.87% रही, जिसमें सुबह के शो में 63.56%, दोपहर में 56.52%, शाम के शो में 50.12% और नाइट शो में 61.27% की ऑक्यूपेंसी रही. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि ‘किंगडम’ ने उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन और बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
फिल्म की कहानी
‘किंगडम’ एक पुलिस कांस्टेबल से जासूस बने सूरी की कहानी है. वो एक सीक्रेट मिशन के लिए श्रीलंका जाता है, जहां वो अपने खोए हुए भाई शिवा (सत्यदेव) को ढूंढ़ने लगता है. फिल्म में भाग्यश्री बोरसे ने विजय देवरकोंडा की गर्लफ्रेंड का रोल किया है. वहीं, ‘किंगडम’ के प्रोड्यूसर नागा वाम्सी ने हाल ही में इस फिल्म का सीक्वल भी अनाउंस कर दिया है. बात करें फिल्म में विजय की परफॉर्मेंस की तो फैन्स के साथ साथ क्रिटिक्स को भी उनका काम काफी पसंद आया. कई लोगों का मानना है कि ‘किंगडम’ में विजय ने अब तक का सबसे बेहतरीन काम किया है.
यह भी पढ़ेंः Kiara Advani का बॉलीवुड से है पुराना नाता, कम ही लोग जानते हैं पर्दे के पीछे का ये दिलचस्प किस्सा
