Sardaar Ji 3 Box Office: अगर Sardaar Ji 3 का ये शानदार सिलसिला जारी रहा, तो यह फिल्म जल्दी ही पंजाबी सिनेमा की इंटरनेशनल ब्लॉकबस्टर बन सकती है.
Sardaar Ji 3 Pakistan Record: दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की बहुचर्चित फिल्म सरदार जी 3 ने रिलीज के पहले ही दिन पाकिस्तान में रिकॉर्ड बना डाला है. जहां भारत में फिल्म को लेकर विवाद बना हुआ है, वहीं पाकिस्तान में इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.
ओपनिंग डे पर ही बना इतिहास
पाकिस्तान के थिएटरों में 27 जून 2025 को रिलीज़ हुई Sardaar Ji 3 ने पहले ही दिन ₹3 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया, जिससे यह पाकिस्तान में अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा ₹5 करोड़ को पार कर गया है.
दुनियाभर में हाउसफुल शो
पाकिस्तान ही नहीं, खाड़ी देशों, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी Sardaar Ji 3 के शो हाउसफुल रहे. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियोज़ में थिएटरों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं.
हानिया आमिर का फैंस को शुक्रिया

फिल्म की लीड एक्ट्रेस हानिया आमिर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की इस शानदार शुरुआत पर फैंस को धन्यवाद कहा. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया पाकिस्तान! यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक जश्न है.”
भारत में विवादों के घेरे में
जहां Sardaar Ji 3 पाकिस्तान में इतिहास रच रही है, वहीं भारत में इस फिल्म को लेकर विवाद जारी है. इसकी वजह है फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी, खासकर हानिया आमिर. इसी कारण भारत में इसकी रिलीज़ रोक दी गई है.
पिछली फिल्मों का भी रहा शानदार प्रदर्शन
• Sardaar Ji (2015) ने उस वक्त की पंजाबी फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था.
• Sardaar Ji 2 (2016) ने बॉक्स ऑफिस पर ₹24.20 करोड़ की कमाई की थी.
क्या बनेगी इंटरनेशनल ब्लॉकबस्टर?
अगर Sardaar Ji 3 का ये शानदार सिलसिला जारी रहा, तो यह फिल्म जल्दी ही पंजाबी सिनेमा की इंटरनेशनल ब्लॉकबस्टर बन सकती है. दिलजीत दोसांझ की स्टार पावर और हानिया आमिर की लोकप्रियता ने मिलकर फिल्म को एक ऐतिहासिक शुरुआत दी है.
यह भी पढ़ें: “मैं गिरकर मर सकती थी”, जब शेफाली जरीवाला ने किया था अपनी मिर्गी की बीमारी का दर्दनाक खुलासा