Home Entertainment “मैं गिरकर मर सकती थी”, जब शेफाली जरीवाला ने किया था अपनी मिर्गी की बीमारी का दर्दनाक खुलासा

“मैं गिरकर मर सकती थी”, जब शेफाली जरीवाला ने किया था अपनी मिर्गी की बीमारी का दर्दनाक खुलासा

by Jiya Kaushik
0 comment
Shefali Jariwala Demise:

Shefali Jariwala Demise: हमेशा स्टाइलिश, स्ट्रॉन्ग और मुस्कुराती नजर आने वाली शेफाली ने अपनी ज़िंदगी में कई दर्दनाक लड़ाइयां लड़ी थीं.

Shefali Jariwala Demise: ‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की असमय मौत ने पूरे इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. हमेशा स्टाइलिश, स्ट्रॉन्ग और मुस्कुराती नजर आने वाली शेफाली ने अपनी ज़िंदगी में कई दर्दनाक लड़ाइयां लड़ी थीं. कम ही लोग जानते हैं कि वह बचपन से मिर्गी (Epilepsy) जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके बारे में उन्होंने खुद खुलकर बात की थी.

15 की उम्र में आया पहला अटैक

एक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि उन्हें पहली बार मिर्गी का अटैक 15 साल की उम्र में आया था, जब वह बोर्ड एग्ज़ाम की तैयारी कर रही थीं. उस पल को याद करते हुए उन्होंने कहा था, “आपको पता नहीं होता कि आपको कब अटैक आ जाए. एक बार मैं बालकनी में खड़ी थी, तभी मुझे दौरा पड़ा. मैं गिरकर मर भी सकती थी.”

इस बयान ने सबको चौंका दिया था. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने 20 साल तक खुद को अटैक-फ्री रखा, सिर्फ़ हेल्दी लाइफस्टाइल, पॉजिटिव सोच और आत्मबल की मदद से.

20 साल बिना अटैक के बिताए

शेफाली ने मिर्गी को एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर बताते हुए कहा था कि इसे जीवनशैली में बदलाव, एक्सरसाइज़ और संतुलित आहार से कंट्रोल में रखा जा सकता है. उन्होंने अपनी ज़िंदगी को एक मिसाल की तरह जिया और खुलकर अपनी बीमारी पर बात की, ताकि लोग इसके बारे में जागरूक हों और शर्म महसूस न करें.

परिवार की आर्थिक तंगी से गुजरी थीं

शेफाली ने ‘कांटा लगा’ गाने से जबरदस्त पॉपुलैरिटी तो पाई, लेकिन उन्होंने उस दौरान के संघर्ष भी साझा किए थे. उन्होंने बताया था कि, “मेरे पापा ने बहुत पैसा गंवाया था, मां ने मेरी कॉलेज फीस के लिए अपनी चूड़ियां गिरवी रख दी थीं.” उस दौर में उन्होंने परिवार को संभाला और अपने करियर से फाइनेंशियली उन्हें स्टेबल किया.

गोद लेने का सपना रह गया अधूरा

शेफाली ने एक बार कहा था कि वो 12-13 साल की उम्र से ही एक बच्चा गोद लेने का सपना देख रही थीं. लेकिन पहले पैसों की तंगी और फिर अब उनकी असमय मृत्यु के कारण यह सपना अधूरा रह गया.

‘कांटा लगा’ से बिग बॉस तक का सफर

शेफाली को 2002 में आए म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ से घर-घर में पहचान मिली थी. बाद में उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में भी हिस्सा लिया और फिर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस और स्पष्ट विचारों के लिए जानी गईं.

आज भी फैंस गुनगुनाते हैं ‘कांटा लगा’

उनका जाना न केवल इंडस्ट्री के लिए बल्कि उन फैंस के लिए भी गहरा झटका है, जो उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानते थे. उनकी ज़िंदगी बहादुरी, संघर्ष और सपनों की एक प्रेरणादायक मिसाल रही.

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Demise: “कांटा लगा” फेम शेफाली जरीवाला का निधन, वॉचमैन ने बताई रात की घटना

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00