Weekend Entertainment: काफी वक्त से फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन शुरू है. ऐसे में इस वीकेंड आपके पास कई ऑप्शन हैं.
Weekend Entertainment: वीकेंड पास में है और सिनेमा लवर्स के बीच इस दौरान नई फिल्मों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा रहा है. ‘रॉकस्टार’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘लैला मजनू’, ‘हम आपके हैं कौन!’ जैसी फिल्में पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं, ‘समन तेरी कसम’ ने भी सिनेमा घरों में आग लगा दी है. ऐसे में एक बार फिर हम आपके लिए वीकेंड पर देखने के लिए फिल्मों की एक धमाकेदार लिस्ट लेकर आए हैं.
ऊप्स! अब क्या?

कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज ऊप्स अब क्या आज जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. इस सीरीज में एक यंग लड़की की कहानी दिखाई गई है. इस लड़की की जिंदगी एक मेडिकल चेकअप के दौरान हुई गलती से पूरी तरह बदल जाती है. वह गलती से IVF के जरिए प्रेग्नेंट हो जाती है.
डाकू महाराज

सिनेमाघरों में फैन्स का दिल जीतने और अच्छी कमाई करने के बाद नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की फिल्म डाकू महाराज ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये फिल्म 21 फरवरी को यानी आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.
क्राइम बीट

यह सीरीज इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म की दुनिया में काम करने वाले पत्रकारों की जिंदगी को बखूबी दर्शाया गया है. सीरीज में एक युवा क्राइम रिपोर्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने करियर में संघर्ष कर रहा है. लेकिन उसे एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है, जिसमें उसे एक खूंखार गैंगस्टर की वापसी के बारे में पता चलता है. इस सीरीज को आप 21 फरवरी को जी5 पर रिलीज कर दी गई है.
मेरे हसबैंड की बीवी

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.अब देखने वाली बात है कि ये फिल्म कितना कमाल दिखा पाएगी इसके बारे में फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: Queen of Tears से लेकर The King तक, 5 K-dramas जो नेटफ्लिक्स पर जीत रहे हैं लोगों का दिल