Ethnic Looks For Mahashivratri 2025: आज हम आपके लिए सोनारिका भदौरिया का स्टनिंग एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी इस महाशिवरात्रि कुछ ऐसा लुक ट्राई करें.
21 February, 2025
Ethnic Looks For Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. करोड़ों भारतीय इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की शादी हुई थी. अगर आप भी इस शिवरात्रि पर अपनी सादगी से सबका दिल जीतना चाहती हैं तो हम आपके लिए एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया का स्टनिंग एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी महाशिवरात्रि के दिन इस तरह तैयार हो सकती हैं.

लाल साड़ी
लाल साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता. सोनारिका भदौरिया ने भी एक पतले बॉर्डर वाली लाल साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया. मैसी चोटी, गोल्ड जूलरी और गजरे के साथ उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा किया.

एंब्रॉयडरी सूट
गुलाबी रंग के बारीक एंब्रॉयडरी सूट में सोनारिका भदौरिया का रूप और निखर रहा है. मांग में सिंदूर, चांदबाली और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपना सिंपल लुक पूरा किया.

टिश्यू सिल्क सूट
टिश्यू साड़ी और सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. यहां सोनारिका भदौरिया ने भी एक खूबसूरत टिश्यू सिल्क सूट में कैमरे को शानदार पोज दिए. कांच की प्लेन हरी चूड़ियों ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम किया.

ऑफ व्हाइट अनारकली
ऑफ व्हाइट अनारकली सूट में सोनारिका भदौरिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने मिनिमल जूलरी, मेकअप और हाथों में चूड़ा पहनकर अपना लुक कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः चूड़ी-कंगन के ये डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, आप भी देखें एकदम लेटेस्ट ट्रेंड

ट्रेडिशनल लुक
सोनारिका भदौरिया का ये लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. आप किसी शादी या बड़े फंक्शन के लिए भी उनके लुक से आइडिया ले सकती हैं. गोल्ड जूलरी और चूड़ियों का सेट आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देने में मदद करेंगे.

लाल सूट
रेड कलर एवरग्रीन होता है. ऐसे में हर लड़की के आउटफिट कलेक्शन में एक लाल साड़ी या सूट जरूर होना चाहिए. अगर सोनारिका जैसा रॉयल लुक चाहिए तो आप भी एक लाल सूट बनवा लें.

बनारसी साड़ी
लाइट ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी को सोनारिका भदौरिया ने फुल स्लीव लाल रंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया. बालों में लाल गुलाब एक्ट्रेस के लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंःइस Women’s Day पत्नी और मां को दें खूबसूरत Diamond Ring का तोहफा, खुशी से लाल हो जाएगा दोनों का चेहरा