Shefali Jariwala Demise: शेफाली जरीवाला का यूं अचानक जाना कई सवाल खड़े कर रहा है. अब सबकी नजर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी है, जो उनकी मौत से जुड़े रहस्यों से पर्दा हटा सकती है.
Shefali Jariwala Demise: ग्लैमर इंडस्ट्री से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. देर रात मुंबई पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद शेफाली के अंधेरी स्थित घर पर जांच शुरू की गई. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती अटकलों में कार्डियक अरेस्ट की बात सामने आ रही है. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब माया नगरी मुंबई से ऐसी खबर सामने आ रही है. कई कलाकारों के निधन की खबरें सामनें आती रही हैं.
देर रात 1 बजे मिली पुलिस को सूचना
मुंबई पुलिस के मुताबिक, उन्हें रात 1 बजे शेफाली जरीवाला के निधन की जानकारी दी गई थी. मौके पर पहुंचते ही उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर कूपर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
वॉचमैन की आंखों देखी

शेफाली जरीवाला की बिल्डिंग के वॉचमैन ने बताया कि रात करीब 12 बजे उन्हें कुछ हलचल महसूस हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद सब शांत हो गया. वॉचमैन ने बताया कि शेफाली की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं लग रही थी, लेकिन उन्होंने किसी को कुछ बताया नहीं.
पुलिस ने शुरू की जांच, कुक और मेड से पूछताछ
मुंबई पुलिस अब इस केस की गहराई से जांच में जुट गई है. शेफाली के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, घर में काम करने वाले कुक और मेड को भी थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही, फॉरेंसिक टीम ने भी उनके घर से सैंपल इकट्ठा किए हैं.
कार्डियक अरेस्ट या कुछ और?
फिलहाल मौत की अधिकृत वजह सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो कार्डियक अरेस्ट एक संभावित कारण बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस और मेडिकल टीम ने स्पष्ट कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
कौन थीं शेफाली जरीवाला?
शेफाली जरीवाला को 2002 में आए पॉप सॉन्ग “कांटा लगा” से अपार लोकप्रियता मिली थी. इसके बाद वह कई म्यूजिक वीडियो और रियलिटी शोज का हिस्सा रहीं. अपनी बोल्ड पर्सनालिटी और डांसिंग स्टाइल के लिए जानी जाने वाली शेफाली को दर्शकों ने “बिग बॉस” जैसे शोज में भी खूब सराहा.
फैंस और इंडस्ट्री शोक में डूबी
शेफाली की अचानक मौत से न केवल उनके फैंस, बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ सी आ गई है.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी घर बैठे अंतरिक्ष की सैर करना चाहते हैं, तो देखिए स्पेस पर बनी ये शानदार बॉलीवुड फिल्में