Sitaare Zameen Par Box Office Day 25: ‘सितारे जमीन पर’ ने अब तक शानदार सफर तय किया है, लेकिन अब इसका असली इम्तिहान शुरू हुआ है. चौथे सोमवार की गिरती कमाई के बाद सबकी नजरें इस पर हैं कि क्या यह फिल्म ‘रेड 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
Sitaare Zameen Par Box Office Day 25: आमिर खान की इमोशनल फैमिली ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ चौथे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में बनी हुई है, लेकिन 25वें दिन यानी चौथे सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई. जहां चौथे वीकेंड तक फिल्म की रफ्तार ठीक-ठाक बनी रही, वहीं मंडे आते ही कलेक्शन का ग्राफ नीचे आ गया. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या ये फिल्म अजय देवगन की ‘रेड 2’ को पछाड़ पाएगी या नहीं.
25वें दिन की कमाई में आई बड़ी गिरावट
‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज हुए अब 25 दिन हो चुके हैं और इस दौरान फिल्म ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. पहले हफ्ते में इसने 88.9 करोड़, दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़, और तीसरे हफ्ते में 18.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी. चौथे वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छे आंकड़े दिए, 22वें दिन 90 लाख, 23वें दिन 2.5 करोड़ और 24वें दिन 2.85 करोड़ रुपये कमाए.
हालांकि, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 25वें दिन फिल्म की कमाई महज 50 लाख रुपये रही, जो अब तक का सबसे कमजोर सोमवार साबित हुआ. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 161.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
रेड 2 को पछाड़ने के लिए चाहिए इतने करोड़
आमिर खान की यह फिल्म इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, लेकिन अब उसकी नजरें तीसरे स्थान पर बनी अजय देवगन की ‘रेड 2’ पर हैं, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 173.44 करोड़ रुपये रहा था. ‘सितारे जमीन पर’ को रेड 2 को पछाड़ने के लिए लगभग 12 करोड़ की और कमाई करनी होगी.

यह लक्ष्य संभव तो है, लेकिन आसान नहीं. खासकर तब, जब फिल्म की कमाई अब हर दिन 1 करोड़ से भी नीचे जा रही है. हफ्ते के बाकी दिनों में इसे कुछ स्थिर प्रदर्शन दिखाना होगा और इसके साथ ही पांचवां वीकेंड बेहद निर्णायक साबित हो सकता है.
क्या बनेगी साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट?
अगर ‘सितारे जमीन पर’ अगले कुछ दिनों में स्थिर कमाई करती रही और वीकेंड पर दोबारा उछाल देखने को मिला, तो यह अजय देवगन की ‘रेड 2’ को पीछे छोड़ सकती है. इससे यह साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. हालांकि, इसके लिए फिल्म को अब हर दर्शक का समर्थन और मजबूत माउथ पब्लिसिटी चाहिए होगी, ताकि वीकेंड तक की दौड़ में बनी रहे.
‘सितारे जमीन पर’ ने अब तक शानदार सफर तय किया है, लेकिन अब इसका असली इम्तिहान शुरू हुआ है. चौथे सोमवार की गिरती कमाई के बाद सबकी नजरें इस पर हैं कि क्या यह फिल्म ‘रेड 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी. आमिर खान की यह कोशिश कितनी सफल होती है, इसका फैसला आने वाले कुछ दिन करेंगे.
यह भी पढ़ें: Maalik Box Office : दूसरे दिन राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने मचाया तहलका, कमाए करोड़ो, कई फिल्मों को छोड़ा पीछे
