Today’s Gold Rate : गोल्ड और चांदी के भाव हाई लेवल पर पहुंचने के बाद अब गिरते दिख रहे हैं. इसके लिए कई चीजें जिम्मेदार होते हैं.
Today’s Gold Rate : जब से अमेरिका और जापान की डील पूरी हुई है तब से गोल्ड की कीमतों में गिरावट आ रही है. इसका असर चांदी पर भी दिखाई दे रहा है. एक दिन स्थिर रहने के बाद से इसकी चमक कम हो गई है. आज के दिन गोल्ड और चांदी दोनों में गिरावट देखी जा रही है. सोने के 24 कैरेट प्रति ग्राम की कीमत 1,00,470 पर पहुंच गई है, जो एक दिन पहले 1,00,960 रुपये पर बिक रहा था. हालांकि, शुक्रवार को भी गोल्ड के भाव में 1380 रुपये की कमी आई थी. वहीं चांदी 1200 रुपये सस्ती हुई थी. लेकिन आज यानी शनिवार के दिन 22 कैरेट सोना 92,090 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 18 कैरेट सोना 75,350 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है.
इन शहरों में गोल्ड का इतना है भाव
ऐसे में देश की राजधानी में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम का गोल्ड 1,00,620 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम 92,240 रुपये और 18 कैरेट 75,470 रुपये की कीमत पर पहुंच गया है. हालांकि, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,00,470 रुपये पर चल रही है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today Update : फिर सस्ता हुआ सोना, कम हुए इतने रुपये; जानें आपके शहर में क्या है भाव?
वहीं, 22 कैरेट सोना इन शहरों में 92,090 रुपये की दर से बिक रहा है. 18 कैरेट सोना मुंबई में 75,350 रुपये, चेन्नई में 75,890 रुपये और कोलकाता-बेंगलुरू में 75,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता नजर आया है.
इस तरह से तय होता है गोल्ड का रेट
गोल्ड-चांदी की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव के पीछे कई फैक्टर हो सकते हैं. इनमें एक्सचेंज दर, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव और सीमा शुल्क शामिल है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में हलचल भी इसपर बड़ प्रभाव डाल सकती है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Latest Update : फिर गोल्ड हुआ सस्ता, खरीदने से पहले जान लें सोने का लेटेस्ट प्राइज
