Harry Potter Series: नई कास्ट, दमदार क्रिएटिव टीम और 10 साल की प्लानिंग के साथ, हैरी पॉटर सीरीज लोगों को एंटरटेन करने के लिए आ रही है. आप भी जानें सीरीज की डिटेल्स.
26 July, 2025
Harry Potter Series: दुनिया भर में करोड़ों फैन्स का दिल जीतने वाली फिल्म फ्रैंचाइजी हैरी पॉटर एक बार फिर पर्दे पर लौट रही है. हालांकि, इस बार कहानी और चेहरे, दोनों नए होंगे. हम सभी जानते हैं कि HBO अपने बड़े बजट और शानदार प्रोडक्शन की वजह से मशहूर है. अब वो हैरी पॉटर सीरीज़ का एक नया चैप्टर लेकर आ रहा है. हैरी पॉटर सीरीज़ को 10 साल के लंबे प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है. इसमें जे.के. रोलिंग की सभी सातों किताबों को अलग अलग सीज़न में पेश किया जाएगा. कह सकते हैं कि ये नया प्रोजेक्ट हैरी पॉटर सीरीज के फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. ये सीरीज़ जादुई दुनिया को फिर से जिंदा करेगी.
कौन हैं इस प्रोजेक्ट के पीछे?
फ्रांसेस्का गार्डिनर हैरी पॉटर सीरीज़ की हेड राइटर हैं. वो सेक्शन जैसे शो में अपने शानदार काम के लिए एमी अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. हैरी पॉटर सीरीज में गार्डिनर के साथ मार्क माइलोड भी जुड़ चुके हैं. मार्क इससे पहले गेम ऑफ थ्रोन्स को डायरेक्ट कर चुके हैं. हैरी पॉटर सीरीज में वो डायरेक्टर के साथ साथ एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम करेंगे. राइटर जे.के. रोलिंग भी इस प्रोजेक्ट में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम करने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः son of sardaar 2 की टली रिलीज़, Saiyaara की स्टार जोड़ी के लिए अजय देवगन ने दिखाई दरियादिली

सीरीज़ में क्या होगा खास?
सीरीज की शुरुआत हैरी, रॉन और हर्माइनी के स्कूल के दिनों से होगी. धीरे धीरे तीनों वोल्डेमॉर्ट के खिलाफ उनकी जादुई जंग की तैयारी करेंगे. इसका पहला सीज़न हैरी पॉटर एंड द सॉर्सेरर्स स्टोन पर बेस्ड होगा. नई हैरी पॉटर सीरीज में डोमिनिक मैक्लॉफलिन (हैरी पॉटर), अलास्टर स्टाउट (रॉन वीज़ली) और अराबेला स्टैंटन (हर्मियोनी ग्रेंजर) इन आइकॉनिक किरदारों को निभाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा र्यूबियस हैग्रिड का रोल करने वाले हैं. सीरीज के बाकी एक्टर्स में पापा एसीडू (प्रोफेसर स्नेप), जेनेट मैकटीर (मैकगोनागल), और जॉन लिथगो (अल्बस डंबलडोर) का नाम शामिल है.
विलेन पर सस्पेंस
वोल्डेमॉर्ट का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम अब तक सामने नहीं आया है. हालांकि, काफी टाइम से खबरें आ रही हैं कि हैरी पॉटर सीरीज में राल्फ फिन्स या सिल्लियन मर्फी इस रोल को निभा सकते हैं. बात करें शो के प्रीमियर की तो सीरीज़ की शूटिंग इसी साल जुलाई में यूके में शुरू हो चुकी है. HBO ने कन्फर्म किया है कि हैरी पॉटर सीरीज़ का प्रीमियर साल 2027 में होगा. इसके अलावा अगले साल के अंत तक हैरी पॉटर सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः अपने टाइम से बहुत आगे की थीं ये 5 फिल्में, आज की हकीकत को बयां करती हैं ये सालों पुरानी कहानियां
