Actress Aishwarya Rai Bachchan: दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और अन्य पक्षों को उनके नाम, तस्वीरों और एआई-जनित अश्लील सामग्री का अवैध उपयोग करने से रोक दिया है.
Actress Aishwarya Rai Bachchan: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए उनके व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और अन्य पक्षों को उनके नाम, तस्वीरों और एआई-जनित अश्लील सामग्री का अवैध उपयोग करने से रोक दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति तेजस करिया द्वारा 9 सितंबर को पारित किया गया और गुरुवार को सार्वजनिक किया गया. अदालत ने कहा कि किसी प्रसिद्ध हस्ती की पहचान का उपयोग बिना सहमति या प्राधिकरण के करना, न केवल उनकी व्यावसायिक छवि को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अधिकार का भी उल्लंघन करता है. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में न्यायालय आंखें बंद नहीं कर सकता और पीड़ित पक्ष की सुरक्षा आवश्यक है.
व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा पर जोर
न्यायमूर्ति करिया ने कहा कि किसी के व्यक्तित्व अधिकारों के अनधिकृत दोहन के मामलों में अदालतें पीड़ितों को संरक्षण प्रदान करेंगी, ताकि उन्हें होने वाले नुकसान से बचाया जा सके. उन्होंने माना कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने निषेधाज्ञा के लिए प्रथम दृष्टया मजबूत मामला प्रस्तुत किया है. अदालत ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा कि यदि इस मामले में रोक नहीं लगाई गई, तो इससे वादी और उनके परिवार को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ उनके गरिमा के अधिकार को भी अपूरणीय क्षति हो सकती है. यह मामला ऑनलाइन माध्यमों पर बिना अनुमति के ऐश्वर्या राय के नाम, छवियों और एआई-जनित आपत्तिजनक सामग्री के उपयोग से जुड़ा हुआ है. अदालत का यह फैसला व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
कई वेबसाइटें बेच रही थीं नाम और आवाज
यह मुकदमा उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं के दुरुपयोग से संबंधित है, जिसमें उनका नाम, छवि, समानता, व्यक्तित्व और आवाज शामिल है और प्रतिवादी उनकी सहमति प्राप्त किए बिना अपने व्यावसायिक लाभ के लिए उनका उपयोग कर रहे हैं. प्रचार का अधिकार, जिसे व्यक्तित्व अधिकार के रूप में जाना जाता है, किसी की छवि, नाम या समानता की रक्षा, नियंत्रण और लाभ का अधिकार है. ऐश्वर्या राय बच्चन के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू जिन्हें उन्होंने संरक्षित करने की मांग की है, उनमें उनका नाम, आवाज, छवि, संवाद अदायगी की अनूठी शैली और हस्ताक्षर शामिल हैं. मुकदमे में प्रतिवादी के रूप में aishwaryaworld.com, apkpure.com, bollywoodteeshop.com, kashcollectiveco.com जैसी वेबसाइटें हैं जो अनधिकृत रूप से अभिनेत्री के नाम और तस्वीर के साथ उत्पाद बेचती हैं. इसके अलावा याचिका में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Etsy, संगठन ‘ऐश्वर्या नेशन वेल्थ मोटिवेशनल स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार विभाग का भी जिक्र किया गया है.
ये भी पढ़ेंः POCSO केस: बच्ची के गाल पर चुंबन को कोर्ट ने नहीं माना आपराधिक मामला, अदालत ने बताई ये वजह
