Home Entertainment Thug Life OTT Release: अब ओटीटी पर देख सकते हैं कमल हासन की ‘ठग लाइफ’, जानें कहां और कैसे

Thug Life OTT Release: अब ओटीटी पर देख सकते हैं कमल हासन की ‘ठग लाइफ’, जानें कहां और कैसे

by Jiya Kaushik
0 comment

Thug Life OTT Release: अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, तो अगर आप सिनेमा में किरदारों की गहराई और रिश्तों की उलझनों को महसूस करना चाहते हैं, ‘ठग लाइफ’ आपके लिए एक ऑप्शन हो सकती है.

Thug Life OTT Release: लंबे समय बाद दो दिग्गज, अभिनेता कमल हासन और निर्देशक मणिरत्नम ने फिल्म ‘ठग लाइफ’ के लिए साथ काम किया था. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था, लेकिन रिलीज के वक्त यह फिल्म भाषाई विवाद और मिश्रित समीक्षाओं में उलझ गई. अब जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, उनके लिए खुशखबरी है कि‘ठग लाइफ’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.

कब और कहां देख सकते हैं ‘ठग लाइफ’?

कमल हासन की यह एक्शन-ड्रामा फिल्म 3 जुलाई से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है. जो लोग इस फिल्म को बड़े पर्दे पर मिस कर गए थे, वे अब इसे अपनी सुविधा से घर बैठे देख सकते हैं.

बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चली फिल्म?

फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट लगा था, लेकिन यह भारत में सिर्फ 48 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन ही कर पाई. वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने महज 97.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस लिहाज से ‘ठग लाइफ’ को बॉक्स ऑफिस पर एक फ्लॉप माना गया. हालांकि अब मेकर्स को उम्मीद है कि ओटीटी पर इसे “दूसरी ज़िंदगी” मिलेगी.

‘ठग लाइफ’ की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी अपराध, सत्ता और रिश्तों के संघर्ष के इर्द-गिर्द बुनी गई है. कमल हासन इसमें शक्तिवेल नाम के एक खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभा रहे हैं, जो अमरन नाम के एक अनाथ बच्चे को पालता है. जैसे-जैसे अमरन बड़ा होता है, वही उसके खिलाफ खड़ा हो जाता है. फिल्म में गुरु-शिष्य के रिश्ते में आए विश्वासघात, चालाकी और बदले की भावना को दिखाया गया है. यह कहानी वफादारी की कसौटी और रिश्तों की जटिलताओं को उजागर करती है.

कौन-कौन है फिल्म में?

कमल हासन के साथ फिल्म में अभिराम, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने तैयार किया है, जो इसकी एक बड़ी ताकत है. ‘ठग लाइफ’ को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज, और रेड जायंट मूवीज़ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

देखें या नहीं?

अगर आप इमोशनल ड्रामा, गुरु-शिष्य की जंग, और क्राइम थ्रिलर जैसी फिल्मों के शौकीन हैं तो ‘ठग लाइफ’ को एक बार जरूर देखा जा सकता है. हालांकि यह सिनेमाघरों में सफल नहीं रही, लेकिन ओटीटी पर इसका ट्रीटमेंट आपको पसंद आ सकता है. खासकर कमल हासन के फैंस के लिए.

यह भी पढ़ें: Metro In Dino Review: अगर आप भी उलझे हुए हैं रिश्तों में, तो देखिए ये फिल्म, जो हर उम्र के रिलेशनशिप को समझती है

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00