Home मनोरंजन Vicky Kaushal के भाई को है ‘जंजीर’ और ‘उरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार

Vicky Kaushal के भाई को है ‘जंजीर’ और ‘उरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार

by Preeti Pal
0 comment
Vicky Kaushal's brother is waiting for blockbuster films like Zanjeer and Uri

Sunny Kaushal: एक्टर सनी कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ (Phir Aayi Hasseen Dillruba) को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी हिट का इंतजार है.

20 August, 2024

Sunny Kaushal: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भाई और एक्टर सनी कौशल (Sunny Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ (Phir Aayi Hasseen Dillruba) की वजह से चर्चा में हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लीड रोल में हैं. वहीं, हाल ही में सनी ने अपने करियर और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की. उनका कहना है कि हर एक्टर की तरह वो भी ‘जंजीर’ और ‘उरी’ जैसी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, जो उनके करियर को आगे बढ़ने में मदद करेगी.

सनी को ‘जंजीर मोमेंट’ की चाहत

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ स्टार विक्की कौशल के छोटे भाई सनी ने ‘शिद्दत’, ‘चोर निकल कर भागा’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में काम करके इंडस्ट्री में नाम कमाया है. ऐसे में जब सनी से पूछा गया कि क्या वह अपने ‘उरी’ मोमेंट का इंतजार कर रहे हैं? इस पर सनी ने कहा कि इसे ‘जंजीर मोमेंट’ कहा जाता है. दरअसल, कई फ्लॉप फिल्मों के बाद साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘जंजीर’ ने अमिताभ बच्चन के करियर को नई राह दी थी. इसके अलावा सनी के भाई विक्की कौशल के करियर को भी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की सक्सेस खूब फायदा मिला. अब सनी भी ऐसी ही फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

हर एक्टर को रहता है इंतजार

PTI वीडियो के साथ बातचीत में सनी कौशल ने कहा- ‘मुझे लगता है कि हर एक्टर को ऐसी फिल्मों का इंतजार रहता है. इसे ‘जंजीर मोमेंट’ कहना सही रहेगा.’ सनी ने कहा कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘उरी’ इतनी बड़ी हिट होगी.

जल्द रिलीज होगी ‘शिद्दत 2’

वामिका गब्बी के साथ सनी कौशल की अगली फिल्म ‘शिद्दत 2’ जल्द ही रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ‘शिद्दत’ साल 2021 में रिलीज हुई थी जिसमें सनी कौशल के साथ राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में थे. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ‘शिद्दत’ के अलावा सनी के पास इस वक्त नीतू कपूर के साथ फिल्म ‘थैंक यू मिस्टर खन्ना’ भी है.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?