Home मनोरंजन Bollywood में हाइप के नाम पर हो रही है वसूली! Yami Gautam ने खोला प्रमोशन का काला चैप्टर! मिला Hrithik Roshan का सपोर्ट

Bollywood में हाइप के नाम पर हो रही है वसूली! Yami Gautam ने खोला प्रमोशन का काला चैप्टर! मिला Hrithik Roshan का सपोर्ट

by Preeti Pal
0 comment
Bollywood में हाइप के नाम पर हो रही है वसूली! Yami Gautam ने खोला प्रमोशन का काला चैप्टर! मिला Hrithik Roshan का सपोर्ट

Yami Gautam on Paid Promotions: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अक्सर हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं. ऐसे में उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड प्रमोशन पर करारा वार किया है.

04 December, 2025

Yami Gautam on Paid Promotions: बॉलीवुड में फिल्मों की रिलीज़ से पहले बनाई जाने वाली पेड हाइप पर अब एक बड़ी आवाज़ उठी है. दरअसल, एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में इस मुद्दे पर बात की और साफ कहा है कि पैसों के दम पर पॉज़िटिव प्रमोशन करवाने या नेगेटिविटी रोकने का ये ट्रेंड इंडस्ट्री के फ्यूचर को नुकसान पहुंचा रहा है. यामी ने अपने पति आदित्य धर की नई फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज़ से एक दिन पहले अपने एक्स पोस्ट में पेड़ प्रमोशन को लेकर खुलकर बात की.

हाइप खरीदने का तरीका

यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ लोगों को पैसे दिए बिना वो लगातार फिल्म के बारे में नेगेटिव बातें लिखते हैं. इसके बाद पैसे देने पर अचानक अच्छी हाइप मिलने लगती है. उनके मुताबिक ये तरीका प्रमोशन के नाम पर एक तरह की वसूली बन चुका है. अब ये सबके लिए चिंता की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये ट्रेंड किसी एक फिल्म या आर्टिस्ट को नहीं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री के माहौल को खराब कर रहा है. जब ये पूरा सच सामने आएगा, तब नज़ारा बहुत अच्छा नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः Srikant Tiwari की वापसी के साथ आया तूफान! The Family Man 3 ने लॉन्च वीक में बनाया 2025 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

साउथ से सीखे बॉलीवुड

यामी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का उदाहरण देते हुए कहा कि, वहां ऐसा कोई ट्रेंड नहीं है. एक्टर्स और टीम एक साथ खड़े रहते हैं, इसलिए वहां इंडस्ट्री ज्यादा सेफ फील होती है. यामी गौतम का मानना है कि हिंदी सिनेमा को भी ऐसा ही माहौल बनाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने ये बात एक पत्नी के रूप में भी कही. एक्ट्रेस ने लिखा- वो एक ऐसे फिल्ममेकर की पत्नी हैं, जिसने ‘धुरंधर’ पर अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम किया है. यामी चाहती हैं कि, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री अपनी ऊंचाइयों तक पहुंचे. यामी गौतम ने लिखा कि फिल्ममेकिंग की खुशी इन्हीं दबावों के बीच खत्म होती जा रही है. उन्होंने अपील की कि इंडस्ट्री के माहौल को सेफ रखा जाए और फिल्मों को ऑडियन्स के सही फैसले पर छोड़ दिया जाए.

ऋतिक का सपोर्ट

यामी के इस पोस्ट को ऋतिक रोशन ने भी अपना सपोर्ट दिया है. उन्होंने कहा कि पेड प्रमोशन और पेड नेगेटिविटी से जर्नलिस्ट्स की रियल आवाज़ दब जाती है. नतीजा ये होता है कि कलाकारों को असली फीडबैक ही नहीं मिलता, जिससे वो आगे बढ़ें या फिर सुधार करें. ऋतिक ने लिखा कि असली राय ही हमें तरक्की देती है. ऐसा ना हो तो क्रिएटिविटी की ग्रोथ भी रुक जाती है.

Dhurandhar
Dhurandhar

धुरंधर की स्टार कास्ट

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे शानदार कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. ऐसे में सबकी नज़र ‘धुरंधर’ के ओपनिंग कलेक्शन पर टिकी है. पहले वीकेंड में ही फिल्म की किस्मत का फैसला हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Saiyaara की सक्सेस के साथ Ahaan Panday और Aneet Padda के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?