28 December 2023
दिल्ली में कोहरे की मार
दिल्ली में कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे के कारण शहर के कई हिस्सों में विजिबिलिटी कम रही। हवाई उड़ान के बाद अब रेलगाड़ियों के परिचालन पर भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। विजिबिलिटी कम होने से रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई। कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें तय वक्त से देरी से चली।
विभाग की तरफ से घने कोहरे में चालकों को ‘फॉग लाइट’ का इस्तेमाल करने की नसीहत दी गई है। इसके साथ ही यात्रियों को उड़ान, रेल और राज्य परिवहन की बसों के समय के बारे में जानकारी रखने की भी सलाह दी गई है।
आपको बता दें कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री ज्यादा 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने ये जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः ताज़ा अपडेट और पूर्वानुमान, Hindi Weather News, आज का मौसम
