28 December 2023
पुतिन का पीएम को रूस आने का न्यौता
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल रूस की यात्रा के लिए न्यौता दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्रेमलिन में पुतिन से मुलाकात की। पुतिन ने जयशंकर से कहा, हमें अपने मित्र श्रीमान प्रधानमंत्री मोदी को रूस में देखकर खुशी होगी। पुतिन ने ये भी कहा कि कच्चे तेल और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के की वजह से रूस और भारत के बीच व्यापार कारोबार बढ़ रहा है, उन्होंने कहा, हमारा व्यापार कारोबार लगातार दूसरे साल एक ही वक्त पर और स्थिर गति से बढ़ा है। इस साल विकास दर पिछले साल से भी ज्यादा है।
आपको बता दें कि रुस की 5 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे जयशंकर ने पुतिन से पहले अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि मोदी और पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन रणनीतिक साझेदारी में सबसे उपर है। अब तक भारत और रूस में बारी-बारी 21 वार्षिक शिखर सम्मेलन हो चुके हैं। पिछला शिखर सम्मेलन दिसंबर 2021 में नई दिल्ली में हुआ था।
यह भी पढ़ें: विश्व राजनीति और समाचार, ग्लोबल न्यूज़, दुनिया की ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें
