Mumbai Rain : महाराष्ट्र में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. कई इलाके बाढ़ में डूब गए हैं, जबकि मुंबई में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
08 July , 2024
Mumbai Rain: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में मॉनसून (Monsoon) के चलते मुसलाधार बारिश हो रही है. साथ ही रविवार देर रात से शहर के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. भारी बारिश के प्रभाव से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि महाराष्ट्र के ठाणे, रत्नागिरी और सिंधुदर्ग में हालात बिगड़ने लगे हैं. बारिश के चलते ठाणे में घरों में फंसे 50 से अधिक लोगों को बचाया गया है.
स्कूल-कॉलज बंद
मुंबई में बारिश से हालात खराब होने की वजह से प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का एलान कर दिया है. साथ ही कॉलेजों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कमर तक पानी भर जाने की वजह से ऑफिस जाने में काफी समस्या आ रही है. महाराष्ट्र में मुसलाधार बारिश से कई गांव भी डूब गए हैं. सायन, कुर्ला, हिंदमाता जैसे इलाकों का काफी बुरा हाल है. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है.
रद्द हुईं कई ट्रेनें
भारी बारिश की वजह से गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस, गुवाहाटी-दुल्लभछड़ा एक्सप्रेस, रंगिया-सिलचर एक्सप्रेस और सिलचर-न्यू तीनसुकिया एक्सप्रेस और वापस आने वाली संबंधित ट्रेन 7 जुलाई से ही रद्द हैं. साथ ही अधिकारी ने बताया कि अगरतला-देवघर एक्सप्रेस का समय भी बदला गया है. यह ट्रेन शनिवार को शाम 7 बजे के बजाय रात साढ़े 11 बजे अगरतला से रवाना होगी. उन्होंने कहा कि पहाड़ी खंड से होकर गुजरने वाली अन्य लंबी दूरी की यात्री ट्रेन नियंत्रित गति के साथ चलती रहेंगी.
डूबे कई इलाके
महाराष्ट्र में भारी बारिश से सायन, कुर्ला, हिंदमाता जैसे कई इलाकों को काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां घरों में कमर तक पानी है. लोग ना तो सो पा रहे हैं और ना ही खाने का सामान ला पा रहे हैं. ऐसे में कई लोग तो पलायन करने के लिए भी तैयार हैं.
यह भी पढ़ें : पर्यावरण से जुड़ी जानकारी, Hindi News, पर्यावरण की खबरें, Climate and Nature Updates