1 Fabruary 2024
देश की राजधानी दिल्ली में अब ठंड और कोहरे के बाद बारिश ने भी दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है। इसी दौरान मौसम विभाग ने भी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले 3 दिन तक 8 डिग्री न्यूनतम तापमान से 20 डिग्री अधिकतम तापमान रहने की संभावना है। हालांकि बारिश होने के बाद अब कोहरे से लोगों को राहत मिली है।
कहां-कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी के मुंडका, पंजाबी बाग, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, आईजीआई हवाई अड्डे, आयानगर, डेरामंडी, और एनसीआर के गुरूग्राम, हरियाणा के झज्जर, फरुखनगर में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गरज की संभावना है।
दिल्ली में फिर बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाको में 2 फरवरी से बर्फबारी और बारिश थोड़ी कम हो जाएगी। इसी वजह से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं। इसके चलते दिल्ली के साथ कई जगहों पर एक बार फिर शीत लहर की स्थिति बन सकती है।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
