Winter Entry In Delhi-NCR: देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से मौसम बदल रहा है. इसके साथ ही कई राज्यों में गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है.
Winter Entry In Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली में दिन पर दिन मौसम बदल रहा है. मॉनसुन के बाद से लगातार तापमान में गिरावट आ रही है. कई राज्यों में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखा जा रहा है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड पड़ने लगी है. आज दिन में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही. तेज धूप के बावजूद तापमान 31-33 के बीच रहेगा. इसके साथ ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिससे रात में ठंड का एहसास हो सकता है.
यह भी पढ़ें: राजधानी में छाए बादल, हुई बारिश; गर्मी से मिली राहत-ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट
यूपी-बिहार में भी बदल रहा मौसम
उत्तर प्रदेश में भी 16 अक्टूबर तक आसमान साफ रहने वाला है. हालांकि, 16 तारीख से यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. दिन में तेज धूप के कारण गर्मी और उमस बढ़ेगी, लेकिन रात में तापमान तेजी से कम होगा जिससे मौसम ठंडा बना रहेगा. वहीं, बिहार और झारखंड में अगले कुछ दिन बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इन राज्यों में तापमान 19-31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पहाड़ी इलाकोंं में भी ठिठुरन
वहीं, पहाड़ी इलाकों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है. हालांकि, अब तेज धूप से बर्फ पिछलने लगी है. ऐसे में कई जगहों हिमस्खलन होने की उम्मीद है. मौसम विभाग की माने तो 14-17 अक्टूबर तक इन राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: रातभर बारिश के बाद राजधानी में लुढ़का तापमान, ठंड का हुआ एहसास; आने वाले दिनों में ऐसा होगा हाल
