पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने खरखाई और स्वर्णरेखा के जलभराव वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
Jamshedpur (Jharkhand): झारखंड में सोमवार को हुई भीषण बारिश से कई घर डूब गए. कोल्हान क्षेत्र में जलभराव के कारण लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया. खरखाई और स्वर्णरेखा नदियां उफान पर हैं और जमशेदपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सोमवार सुबह खरखाई आदित्यपुर पुल पर 129 मीटर के लाल निशान के मुकाबले 130.65 मीटर पर बह रही थी, जबकि स्वर्णरेखा का जल स्तर 121.50 मीटर के खतरे के निशान के मुकाबले 121.60 मीटर दर्ज किया गया. कोल्हान क्षेत्र में पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले शामिल हैं.
बहरागोड़ा में कई घर जलमग्न
इस बीच, झामुमो प्रवक्ता और पूर्वी सिंहभूम में बहरागोड़ा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने कहा कि प्रखंड में लगातार बारिश के कारण बहरागोड़ा में कई घर जलमग्न हो गए हैं और वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. रविवार को पाटपुर, सकरा और डोमजुड़ी पंचायतों सहित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने करने के बाद सारंगी ने कहा कि जलभराव से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है. ब्लॉक में कई घर जलमग्न हो गए हैं. पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए जिला प्रशासन भोजन की व्यवस्था करे और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए. सारंगी ने जिला अधिकारियों के साथ प्रभावित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री, तिरपाल और प्लास्टिक शीट वितरित की.
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने जारी किया अलर्ट
पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों के जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने खरखाई और स्वर्णरेखा के जलभराव वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और लगातार बारिश के कारण जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण आपात स्थिति में प्रशासन की सलाह का पालन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का आग्रह किया है. सत्यार्थी ने अनुमंडल पदाधिकारी, नगर निकायों के पदाधिकारियों और बीडीओ को सतर्क रहने का निर्देश दिया तथा आम लोगों से सहयोग मांगा. उन्होंने लोगों से किसी भी सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने को कहा.
चिकित्सकों को हर वक्त तैयार रहने के निर्देश
इस बीच, सरायकेला-खरसावां प्रशासन ने ओडिशा के रायरंगपुर डैम से पानी छोड़े जाने के बाद अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है. सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने जिले के कार्यपालक और तकनीकी इकाइयों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से संवेदनशील क्षेत्रों खासकर नदियों और चांडिल डैम के नजदीक के क्षेत्रों की पहचान करने और जन संबोधन प्रणाली के जरिए लोगों को सतर्क करने को कहा. डीसी ने जिला सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट और एंबुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में भारी बारिश से डूबा स्कूल, छात्रों ने छत पर शरण लेकर गुजारी रात, रस्सी के सहारे बचाए गए 162 छात्र