Paras Chhabra Prediction: टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से हर कोई दंग है. वहीं, इस बीच उनका और उनके दोस्त पारस छाबड़ा एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
Paras Chhabra Prediction: टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झटका लगा है. लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पारस छाबड़ा शेफाली की कुंडली में खतरे की बात कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही लोग अब ये कह रहे है कि पारस ने उनकी मौत की पहले से ही घोषणा कर दी थी. बता दें कि 42 उम्र में ही शेफाली ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.
पॉडकास्ट के दौरान कही ये बात
यहां आपको बता दें कि शेफाली और पारस की दोस्ती की शुरुआत ‘बिग बॉस 13’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने शो में खूब सुर्खियां बटोरी थी. करीब 10 महीने पहले शेफाली, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गई थी. उस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, करियर और सेहत को लेकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं. इस दौरान पारस ने उनसे पूछा कि आपने कभी कुंडली बनवाई है जिसके जवाब में उन्होंने नही कहा था.
यह भी पढ़ें: Controversy on Pakistani Celebs: बॉलीवुड की इन फिल्मों पर हो चुका है विवाद, दिलजीत की सरदार से लेकर प्रभास की…
पहले ही मिल रहे थे मौत के संकेत
इस वीडियो में पारस कहते हैं कि आपके अष्टम भाव में चंद्र, बुध और केतु बैठे हुए हैं. चंद्र और केतु का संयोजन बहुत खराब माना जाता है. अष्टम भाव हानि का मतलब होता है कि अचानक मृत्यु, रहस्य और तांत्रिक विषयों से जुड़ा होता है. बुध भी वहीं बैठा है, जो चिंता और न्यूरोलॉजिकल परेशानियों की ओर इशारा करता है.
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Demise : Sidharth को याद करते चली गईं Shefali, जानें सोशल मीडिया पर उनके आखिरी पोस्ट का सच