Cloud Burst in Jammu (Kishtwar): जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ बादल फटने से भारी तबाही हो गई है. इसकी वजह से 46 लोगों की मौत हो गई है.
Cloud Burst in Jammu(Kishtwar): भारी बारिश का असर पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों पर तबाही बनकर बरस रहा है. इसकी वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में जम्मू के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बदल फट गया. इसका मंजर इतना भयानक था कि इसमें 46 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के वहीं, बादल फटने के बाद से इलाके में बाढ़ आ गई है. इस राहत और बचाव का काम जारी है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने फोन पर की बात
इस घटना के बाद से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा ने उन्हें बादल फटने की जानकारी दी जिसके बाद से मैने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से कॉल पर बात की है. उन्होंने बताया कि चशोती क्षेत्र में जोरदार बादल फटने से भारी जनहानि हो सकती है. प्रशासन से इस घटना का तुरंत संज्ञान लिया और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है. जितेंद्र सिंह ने आगे बताया कि मेरा कार्यालय लगातार अपडेट प्राप्त कर रहा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
उपराज्यपाल ने व्यक्त की चिंता
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने कहा कि किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सिविल, पुलिस, सेना, NDRF और SDRF अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान को और तेज करने और प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने का आदेश दिया है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
वहीं, दूसरी ओर श्रीनगर मौसम केंद्र ने बताया है कि अगले 4-6 घंटों के बीच जम्मू-कश्मीर के कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश और गरज,बिजली, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, श्रीनगर, गांदरबल के कुछ जगहों, बडगाम, पुंछ, राजौरी, रियासी, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों, काजीगुंड-बनिहाल-रामबन में कुछ समय के लिए भारी बारिश का अनुमान है.
अचानक आया सैलाब
जैसे ही यहां पर बादल फटा और लोगों ने बाढ़ की हालात को देखते हुए इलाके में क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. कई लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगहों की ओर जा रहे हैं, लेकिन बाढ़ में कुछ लंगरों में तबाही की सूचना है. कहा जा रहा है कि एक लंगर के टेंट और अन्य सामान भी बाढ़ में बहते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; डूबी सड़कें-परेशान लोग
