Weather Update: बादल हैं, आसमान घिरा हुआ है, लेकिन बारिश अब भी सिर्फ नाम की हो रही है. NCR के लोगों को राहत के लिए कुछ और दिन इंतजार करना पड़ सकता है.
Weather Update: दिल्ली-NCR में मानसून ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन उसका असर अभी लोगों को महसूस नहीं हो रहा. बादल तो छाए हुए हैं, लेकिन जो ज़ोरदार बारिश लोगों को उमस और गर्मी से राहत देती, वह फिलहाल नदारद है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ बूंदाबांदी देखने को मिली है और उमस ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. उम्मीद है कि अगले हफ्ते के मध्य तक मौसम रुख बदलेगा और बारिश की फुहारें तपती दिल्ली को राहत देंगी.
बारिश आई, पर काम की नहीं
दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम इन सभी इलाकों में बीते दिन हल्की सी बारिश हुई, वो भी देर रात. जिसके बाद दिनभर तेज धूप और उमस ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया. तापमान एक बार फिर 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.
IMD का पूर्वानुमान; हल्की बारिश का दौर रहेगा जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 जुलाई तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. लेकिन तेज बारिश की उम्मीद फिलहाल नहीं है. आज के लिए भी 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. धूप और उमस का सिलसिला बना रहेगा.
राजस्थान में पानी-पानी, अलवर-धौलपुर में बाढ़ जैसे हालात
दिल्ली भले ही बूंदों को तरस रही है, लेकिन राजस्थान में आसमान ने ज़ोरदार मेहरबानी दिखाई है. धौलपुर में 158 मिमी और अलवर में अति भारी बारिश हुई है. भरतपुर में तो बारिश का पानी मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने राजस्थान के 12 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है, जो 7 जुलाई तक सक्रिय रहेगा.
बिहार में भी बारिश का खतरा, येलो अलर्ट जारी
बिहार के पश्चिम चंपारण और कैमूर में भारी बारिश की चेतावनी है. दक्षिण बिहार और उत्तर-पूर्वी जिलों में बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
क्या दिल्ली को जल्द मिलेगी राहत?
दिल्ली-NCR में फिलहाल कोई बड़ा मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी 48-72 घंटों में बंगाल की खाड़ी और मध्य भारत से सिस्टम के आगे बढ़ने की संभावना है, जिससे दिल्ली में 8-9 जुलाई के आसपास ज़ोरदार बारिश हो सकती है. तब तक लोगों को धैर्य रखना होगा.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 दिवसीय 5 देशों की यात्रा आज से शुरू, जानें क्यों है यह दौरा बेहद अहम?