Amarnath Yatra 2025: मनोज सिन्हा ने जत्थे को रवाना करने से पहले भगवती नगर बेस कैंप में पूजा-अर्चना की. इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भरे नारे लगाए.
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ जाने वाले यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो चुका है. आज से औपचारिक रूप से इस यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया. इस जत्थे में 146 वाहन शामिल हैं जिनसे यात्री जा रहे हैं और इनके लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों का ये पहला ग्रुप 3 जुलाई को शिवलिंग के दर्शन करेगा.
मनोज सिन्हा ने की भगवती नगर बेस कैंप में पूजा-अर्चना
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जत्थे को रवाना करने से पहले भगवती नगर बेस कैंप में पूजा-अर्चना की. इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भरे नारे लगाए. सिन्हा ने कहा, “श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. देशभर से आए श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है. मुझे विश्वास है कि इस साल की यात्रा पहले से भी अधिक सफल और सुरक्षित होगी.”
दोनों मार्गों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अमरनाथ यात्रा दो मुख्य मार्गों पहलगाम और बालटाल से होकर गुजरती है. पहलगाम मार्ग 36 किलोमीटर लंबा है, जो चंदनवाड़ी, पिस्सू टॉप, शेषनाग, और पंचतरणी जैसे पड़ावों से होकर जाता है. यह मार्ग अपेक्षाकृत आसान माना जाता है, लेकिन इसमें तीन दिन लगते हैं. वहीं, बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर का है, जो छोटा लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला है, जिसे समय की बचत चाहने वाले श्रद्धालु चुनते हैं. दोनों मार्गों पर सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें..सावधान! बारिश के बाद इस शहर पर कई बीमारियों की ‘स्ट्राइक’, सता रहा है मौत का डर