PM Modi: प्रधानमंत्री का पहला पड़ाव 2-3 जुलाई को घाना होगा. यह 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक पांच देशों की एक महत्वपूर्ण विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. यह यात्रा भारत की कूटनीतिक और आर्थिक रणनीति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी. इस दौरे में वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे. यह पिछले दस वर्षों में उनकी सबसे लंबी कूटनीतिक यात्रा होगी, जो दो महाद्वीपों को कवर करेगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के वैश्विक दक्षिण के साथ संबंधों को गहरा करना, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना और 2026 में भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता का मार्ग प्रशस्त करना है.
2-3 जुलाई को घाना में रहेंगे पीएम
प्रधानमंत्री का पहला पड़ाव 2-3 जुलाई को घाना होगा. यह 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे. भारत और घाना के बीच 3.1 बिलियन डॉलर से अधिक का द्विपक्षीय व्यापार होता है, जिसमें सोने का आयात प्रमुख है. भारतीय कंपनियां घाना में कृषि, निर्माण, आईटी और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में निवेश कर रही हैं. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों को नई मजबूती मिलेगी.
त्रिनिदाद और टोबैगो में 3-4 जुलाई को रहेंगे
3-4 जुलाई को पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे, जहां 40-45% आबादी भारतीय मूल की है. यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. वहां के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति, दोनों ही भारतीय मूल के हैं. इस यात्रा से भारत और कैरिबियन देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बल मिलेगा.
ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन लेंगे हिस्सा
5-8 जुलाई को पीएम मोदी ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह भारत की ब्रिक्स नेतृत्वकारी भूमिका को मजबूत करेगा, खासकर 2026 में भारत की अध्यक्षता से पहले. इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और वैश्विक दक्षिण की आवाज को बुलंद करने पर जोर रहेगा.
अर्जेंटीना में करेंगे नई साझेदारी की शुरुआत
ब्राजील के बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना जाएंगे, जहां द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. यह दौरा भारत और दक्षिण अमेरिकी देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देगा.
नामीबिया में 9 जुलाई को रहेंगे पीएम मोदी
9 जुलाई को पीएम मोदी नामीबिया पहुंचेंगे, जो उनकी पहली यात्रा होगी. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा होगी, जो ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगी.
यात्रा की अहमियत
यह यात्रा भारत की ‘ग्लोबल साउथ’ नीति को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है. आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और तकनीकी नवाचार जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ेगा. कांग्रेस ने इस दौरे पर मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है, लेकिन विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह दौरा भारत की वैश्विक स्थिति को और सशक्त करेगा.
ये भी पढ़ें..दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर शिकंजा, पहले दिन कितने वाहन हुए जब्त और कैसे रखी जा रही नजर?