Weather Update: केरल में रविवार से मूसलाधार बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. सोमवार के लिए पांच जिलों में रेड अलर्ट और छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार (16 जून) के लिए गोवा, केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है. इन इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. वहीं, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. लोगों को बारिश के दौरान बड़े पेड़ों के नीचे न रुकने की सलाह दी गई है. उत्तराखंड में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
केरल में रविवार से मूसलाधार बारिश जारी
केरल में रविवार से मूसलाधार बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. सोमवार के लिए पांच जिलों में रेड अलर्ट और छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. त्रिशूर, पाल्लक्काड़, कन्नूर, वायनाड, मलप्पुरम, कोट्टयम, कोझिकोड, इडुक्की, एर्नाकुलम, पथनमथिट्टा और कासरगोड में सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है. आलपुझा के कुट्टनाड तालुका में भी स्कूल बंद रहेंगे. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और आलप्पुझा में येलो अलर्ट है. तटीय क्षेत्रों में 3.1 से 3.4 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका के चलते मछुआरों को 18 जून तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
दिल्ली में रविवार सुबह हुई बारिश से राहत
दिल्ली में रविवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता संतोषजनक रही, जिसमें एक्यूआई 62 दर्ज किया गया.
वहीं, 15 जून को वाराणसी देश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उरई, गाजीपुर, पंजाब के बठिंडा, हरियाणा के सिरसा, मध्य प्रदेश के सीधी और राजस्थान के चूरू में भी तापमान 41-42 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी तैयारियां करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें..UP में आकाशीय बिजली का कहरः खेत तो कहीं घर पर गिरी बिजली, 9 की मौत, मृतकों में 4 एक परिवार के