गोरखपुर जिले के सहजनवा तहसील के भरपाही गांव में तीन बच्चे आंधी के दौरान एक बगीचे में आम चुन रहे थे, तभी बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. खुशबू (12) की मौके पर ही मौत हो गई,
Lucknow: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, संभल, बिजनौर और गोरखपुर जिलों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि प्रयागराज में सोनवर्षा हल्लबोर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बिजली गिरने से मौत हो गई. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह ने कहा कि वीरेंद्र वनवासी, उनकी पत्नी पार्वती और उनकी बेटियां राधा और करिश्मा शनिवार रात को घटना के समय अपने फूस के घर में सो रहे थे.
संभल और बिजनौर में खेत में गिरी बिजली
संभल में गुन्नौर तहसील में बिजली गिरने से 18 वर्षीय रत्नेशकुमारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. गुन्नौर की उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि मोलनपुर डांडा गांव में अतर सिंह अपने परिवार के साथ खेत में काम कर रहे थे, तभी बिजली गिरी, जिससे उनकी बेटी रत्नेश कुमारी की मौत हो गई. मिश्रा ने बताया कि अतर सिंह का बेटा राजेश (32) और बहू किशनवती (28) घटना में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जब वे अपने खेतों में काम कर रहे थे.
मुकरपुरी गांव में भी दो की मौत
स्योहारा थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि रविवार सुबह बारिश और आंधी के दौरान मुकरपुरी गांव में सविता देवी (40) अपने खेत में चारा काट रही थीं, तभी उन पर बिजली गिर गई. अधिकारी ने बताया कि सविता गंभीर रूप से झुलस गई और उसे धामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. गोरखपुर में रविवार सुबह जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग लड़की और एक महिला की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
सहजनवा में आम बीनते समय बच्चों पर वज्रपात
उन्होंने बताया कि जिले के सहजनवा तहसील के भरपाही गांव में तीन बच्चे आंधी के दौरान एक बगीचे में आम चुन रहे थे, तभी बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. खुशबू (12) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय (10) और उसकी बहन ज्योति (12) गंभीर रूप से झुलस गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चों को ठर्रापार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल और बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सहजनवा थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि खुशबू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः UP: मथुरा में बिल्डिंग गिरने से तीन की मौत, मृतकों में दो बहनें भी, मौके पर पहुंचीं NDRF और SDRF की टीमें