Delhi Weather Changing Update : देशभर में मौसम ने एक बार फिर से पलटी मारी है. दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में 23 अगस्त की शाम जमकर बारिश हुई है.
Delhi Weather Changing Update : देशभर में मौसम ने लोगों को एक बार फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि कल शाम यानी 23 अगस्त की शाम को जमकर बारिश हुई है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने 24 से 26 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड हरियाणा पंजाब दिल्ली-NCR, राजस्थान, यूपी समेत बिहार के कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, आज भी भारी बारिश होने की उम्मीद है.
दिल्ली में अलर्ट जारी
देश की राजधानी में शनिवार को जमकर बारिश हुई जिसकी वजह से कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गई. इस कड़ी में IMD ने आज के लिए भी अलर्ट जारी किया है. आज भी कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जगहों पर भी होगी बारिश
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ कई जगहों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, गुजरात समेत कई जिलों का नाम शामिल है. साथ ही IMD ने आज के लिए लाल किला, सिविल लाइंस, लाजपत नगर, बवाना, नरेला, अलीपुर और आईटीओ समेत कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मुंबई के लिए राहत की नहीं उम्मीद; राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम
पहाड़ों पर बढ़ सकती है मुसीबत
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल के लिए अलर्ट जारी किया है. इस दौरान उन्होंने भूस्खलन की संभावना जताई है. रविवार से लेकर इस हफ्ते के आखिरी तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जोरदार बारिश और लैंडस्लाइड की संभावना जताई है. हालांकि, उत्तराखंड को मौसम की चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है. उत्तरकाशी के धराली में हुई तबाही के बाद से स्यानाचट्टी और अब चमोली जिले के थराली और नारायणबगड़ में आसमान से आफत बरसी है.
सतर्क रहने की दी सलाह
मौसम विभाग ने भारी बारिश के कहर को देखते हुए जाम, सड़कों पर फिसलन, बागानों, बागवानी और खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान और कच्चे घरों, दीवारों और झुग्गी-झोपड़ियों के नुकसान को लेकर चैतावनी जारी कर दी है. विभाग ने यातायात से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करने, संभव हो घर के अंदर रहने, खिड़कियां-दरवाजे बंद रखने, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचने से दूर रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही बिजली के तारों को न छूने, खंभों के पास न खड़े होने और भारी बारिश की स्थिति में तुरंत सुरक्षित जगह पर जाने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते भी दिल्ली में बरसेंगे बादल, कम होगा तापमान; उमस से लोगों को मिलेगी राहत
