Bikaner Weather Update: बीकानेर शहर इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. तेज गर्मी और उमस के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज बेहाल हैं. मरीजों का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए अस्पताल ने कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.
30 May, 2024
राजस्थान के बीकानेर में तेज गर्मी और उमस के चलते लोगों का हाल बेहाल है और सड़कें पूरी तरह से सूनी पड़ी हैं. वहीं, अस्पताल में भर्ती कई मरीज और उनकी देखभाल करने वालों का कहना है कि शहर में भीषण गर्मी के बावजूद यहां पंखा तक नहीं है. बीकानेर निवासी राम सिंह का कहना है कि सुबह ही उन्हें बेड दिया गया और इसमें कोई हवा की व्यवस्था नहीं है. हाथ से ही सुबह से हवा कर रहा हूं. सीरियस मरीज साथ है इस वजह से बहुत ज्यादा मुश्किल हो रही है.
डॉ पीके सैनी ने बताया कि कूलर लाने से बढ़ी उमस
वहीं, अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी को देखते हुए मरीजों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. बीकानेर पीबीएम (PBM) अस्पताल डायरेक्टर डॉ पीके सैनी ने बताया कि कूलर लाने की वजह से उमस बढ़ गई है. जिससे दूसरे मरीजों को तकलीफ हो रही है, परिजनों को भी ये देखना चाहिए कि बाहर से कूलर नही लाएं क्योंकि यहां पर कूलर लाने की आवश्यकता नहीं है.
लोगों ने बाजार से खुद पंखा खरीद कर लगवाया
बीकानेर में पड़ रही तेज गर्मी से अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों का कहना है कि अस्पताल में इंतजाम नहीं होने की वजह से उन्हें खुद कूलर और पंखे लगाने पड़ रहे हैं. इसपे एक मरीज के रिश्तेदार ने बताया कि अस्पताल में हमने खुद ही बाजार से पंखा खरीद कर लगवाया है. यहां कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में सब लोग परेशान तो होंगे ही. परेशानी की ही बात है इसनी गर्मी पड़ रही है.
बीकानेर में पिछले कुछ दिनों से पारा 45 डिग्री के पार बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में लोगों को लू से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
यह भी पढ़ेंः ताज़ा अपडेट और पूर्वानुमान, Hindi Weather News आज का मौसम
