Donald Trump On India : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत की तारीफ की है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर देखते हुए कहा है.
Donald Trump On India : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिस्र में गाजा शांति को लेकर आयोजित सम्मेलन के दौरान भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने यह बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर देखते हुए कहा है. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान अब बहुत अच्छे से साथ रहेंगे. इस दौरान वह मंच पर खड़े शहबाज शरीफ की ओर घूमें और उनसे पूछा हैं न? जिसके बाद से उन्होंने सिर हिलाकर हां में जवाब दिया.
भारत को लेकर क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत महान देश है जिसका नेतृत्व मेरे बहुत अच्छे मित्र कर रहे हैं. उनका यह बयान उस समय आया है जब वह गाजा में इजराइल-हमास के बीच करीब 2 साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्ध विराम पर बनी सहमति के बाद मिस्र के शर्म अल शेख शहर में विश्व नेताओं के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्हें लगता है कि अब भारत और पाकिस्तान एक साथ बहुत अच्छी तरह से रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Nobel Peace Prize: ट्रंप को लगा झटका, नहीं मिलेगा Nobel Peace Prize; तो कौन बना विजेता?
शहबाज शरीफ ने की ट्रंप की तारीफ
यहां पर बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया था. इस कड़ी में अपने भाषण के दौरान शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत और पाक के बीच परमाणु युद्ध रोकने में ट्रंप का बहुत बड़ा हाथ है. शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि अगर यह सज्जन अपनी अद्भुत टीम के साथ उन 4 दिनों के लिए हस्तक्षेप न करते तो दोनों परमाणु देशों के बीच युद्ध उस स्तर तक बढ़ सकता था जहां कोई भी यह बताने के लिए जिंदा नहीं बचता है.
ट्रंप ने एक बार फिर किया दावा
इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के साथ 7 और मामले सुलझाने का दावा किया. हालांकि, अब उन्होंने इजराइल-गाजा विवाद को जोड़कर इसकी संख्या 8 कर दी है. वहीं, नोबेल पीस प्राइज को लेकर उन्होंने कहा था कि मैंने अब तक 8 युद्ध रुकवाए हैं. ऐसा करना गर्व की बात है. मैंने लाखों लोगों की जान बचाई.
संबोधन में भारत भी रहा मौजूद
यहां पर बता दें कि भारत ने भी इस सम्मेलन में अपनी मौजूदगी दर्ज की है. विदेश राज्य मंत्री किर्ति वर्धन सिंह के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में सम्मेलन में शामिल हुए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैस्वाल ने X पर कहा कि भारत इस ऐतिहासिक शांति समझौते का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि यह क्षेत्र में स्थायी शांति लाएगा.
यह भी पढ़ें: शटडाउन के बीच ट्रंप का सैनिकों के लिए बड़ा फैसला, वेतन देने के लिए पेंटागन के यूज का निर्देश
