Army thwarts infiltration bid in JK’s Kupwara: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में LOC के पास संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए भारतीय सेना के जवानों ने गोलीबारी की और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Army thwarts infiltration bid in JK’s Kupwara: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में LOC के पास संदिग्ध गतिविधि को देखने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने एक्शन लेते हुए गोलीबारी की और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
इलाके में जारी है तलाशी अभियान
बता दें कि जवानों ने घुसपैठ की आशंका देखी और तुरंत ही एक्टिव मोड में आ गए. इसके बाद से एहतियात के तौर पर कुछ राउंड फायरिंग की. इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि कोई घुसपैठ न हो.
LOC पर बढ़ाई गई चौकसी
वहीं, BSF ने ठंड से पहले जम्मू-कश्मीर में LOC पर अपनी सुरक्षा को बड़ा दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ने की उम्मी है. इस मामले पर बात करते हुए BSF के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी से पता चला है कि आतंकवादी घाटी में घुसपैठ करने के लिए सीमा पार विभिन्न लांच पैडों पर इंतजार कर रहे हैं.
महानिदेशक ने कहा अलर्ट पर हैं जवान
BSF के अतिरिक्त महानिदेशक सतीश एस.खंडारे ने कहा कि सर्दियों से पहले घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं. इसपर ध्यान देते हुए हमने अपने जवानों और अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. उन्होंने आगे कहा कि सटीक संख्या बताना मुश्किल है, लेकिन हमारे पास जो रिपोर्ट है उसके अनुसार, हमारा पड़ोसी देश आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए सीमा पार कुछ लॉन्च पैड बना रहा है.
यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह ने गेट पर चढ़कर की फारूक अब्दुल्ला से बात, सरकार को बताया तानाशाह
