Gaza-Israel War : गाजा में लोगों को मारने का एक नया पैटर्न बनाया गया है, जिसमें लोगों को खाने की सामग्री के लिए वितरित केंद्रों पर बुलाया जाता है और उसके बाद उन्हें गोलियों से भुन दिया जाता है.
Gaza-Israel War : गाजा में एक पैटर्न के तहत फिलिस्तीनियों को मारा जा रहा है. गाजा में मानवीय सहायता के नाम पर एक भीड़ इकट्ठा की जाती है और उसके बाद उनको गोली से भुन दिया जाता है. इसी कड़ी में रविवार को गाजा में विभिन्न स्थानों पर सहायता पहुंचने की कोशिश करते समय 73 लोगों की मार दिया गया. फिलिस्तीन क्षेत्र के स्वास्थ्यम मंत्रालय के मुताबिक, सबसे ज्यादा मौतें उत्तरी गाजा में हुई है, जहां पर इजराइल से लगी जिकिम सीमा पार करके उत्तरी गाजा में सहायता पहुंचने की कोशिश करते समय 67 फिलिस्तीनी की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल ने बताया कि अभी तक 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं और उनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं.
इजराइली सेना ने चलाई भीड़ पर गोली
वहीं, अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फिलिस्तीनियों को इजराइली सेना ने मारा या हथियारबंद गिरोहों ने अपना निशाना बनाया है. दूसरी तरफ से वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि इजराइली सेना ने भीड़ पर गोलियां चलाईं हैं. साथ ही उत्तरी गाजा में ये हत्याएं गाजा मानवतावादी कोष (GHF) से जुड़ा सहायता वितरण केंद्रों के पास नहीं हुई है. GSF अमेरिका और इजराइल के समर्थन से एक समूह फिलिस्तीनियों खाद्य सामग्री वितरित कर रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब लोग सामग्री लेने के लिए इन केंद्रों पर पहुंच रहे हैं तो उस दौरान ही गोली मार दी जा रही है. फिलहाल इस मामले में इजराइल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस बीच इजराइली सेना ने रविवार को मध्य गाजा के उन इलाकों के लिए नई निकासी चेतावनियां जारी की, जो उन इलाकों में से एक है.
गाजा पट्टी पर 65 फीसदी हिस्सा नियंत्रण में
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात पर बार-बार जोर दिया है कि गाजा में इजराइली सैन्य अभियानों का विस्तार से हमास पर दबाव बनाने काम करेगा, लेकिन इस मामले में कई महीनों तक बातचीत रुकी रही. इसी बीच इजराइली सेना का कहना है कि गाजा पट्टी के 65 फीसदी से ज्यादा हिस्से पर उसका नियंत्रण है. गाजा के जिन क्षेत्रों में खाद्य पदार्थ को बांटा जा रहा है वहां पर कई अंतरराष्ट्रीय संगठन भी अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं, संयुक्त राष्ट्र एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि संयुक्त राष्ट्र लगातार इजराइली अधिकारियों के साथ संपर्क में है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि दक्षिण-पश्चिम दीर अल-बला में स्थित संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठान रविवार के निकासी आदेश में शामिल हैं या नहीं, क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने का अधिकार नहीं था.
यह भी पढ़ें- ‘मुसलमानों को वोट बैंक बनाकर रखना चाहते हैं’, नए वक्फ कानून पर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
