Pakistan Strikes Afghanistan : पाकिस्तान ने एक बार अफगानिस्तान के ऊपर हवाई हमले किए हैं और इसके तालिबान सरकार ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि बच्चों पर हमला करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
Pakistan Strikes Afghanistan : पाकिस्तान ने एक बार अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया है. इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई और मृतकों में 9 बच्चे शामिल हैं. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने तीन पूर्वी प्रांतों में एयरस्ट्राइक की. इन हमलों के बाद पड़ोसी देशों के बीच में यह बढ़ते तनाव का संकेत है. अफगान सरकार के मुख्य प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स अकाउंट पर कहा कि पाकिस्तान ने खोस्त प्रांत में एक आम नागरिक के घर पर बमबारी की. इस हमले में मारे गए 10 लोगों में 9 बच्चे और एक महिला शामिल है. इसके अलावा कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी हमले किए गए हैं जहां पर चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
तालिबान सरकार ने की हमले की निंदा
अफगानिस्तान की तरफ लगाए गए आरोपों का अभी पाकिस्तानी सरकार ने आधिकारिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया है. अफगान सरकार ने यह भी दावा किया कि इससे पहले हमलों में काबुल को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी और उसके बाद ही सीमा झड़प शुरू हो गई थी. इससे एक दिन पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर हमला किया था और इस हमले में कई जवानों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान का ये हमला पेशावर पर बनाए गए निशाना का बदला है. लेकिन अब सवाल किया जा रहा है कि पाकिस्तान का क्या इसका बदला मासूम बच्चों पर हमला करके लेगा. वहीं, पाकिस्तान के हवाई हमलो की तालिबान सरकार ने कड़ी निंदा की है.
10 में से 9 बच्चों की मौत
तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स हैंडल के माध्यम से पाकिस्तानी हमले को अफगान संप्रभुता का बर्बर उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना का हमला स्थानीय नागरिकों पर किया गया, जिसमें 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पाकिस्तान ने बार-बार तालिबान शासकों को TTP मिलिटेंट्स को हमले करने के लिए अफगान इलाके का इस्तेमाल करने से रोकने की अपील की है और अफगान शासन इस बात से बार-बार इनकार करता है. बता दें कि इससे पहले सीमा पर दोनों देशों के बीच झड़प के बाद 19 अक्तूबर को कतर में सीजफायर करवाया था.
इस्तांबुल में बाद के दो राउंड की बातचती विवाद को सुलझाने में नाकाम रही, जब पाकिस्तान ने कहा कि अफगानिस्तान ने यह लिखकर गारंटी देने से इनकार दिया है कि टीटीपी के लड़ाके अफगान जमीन से कतई नहीं काम करेंगे. अफगान सरकार ने कई बार कहा है कि वह पाकिस्तान समेत किसी भी देश पर हमला करने के लिए किसी को भी अपनी जमीन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें- क्या US प्रतिबंधों का भारत पर पड़ेगा असर? रूसी क्रूड ऑयल में आएगी गिरावट, जानें पूरा मामला
