Vivah Panchmi Puja Vidhi: आज के दिन सभी भक्तों को राम और सीता की विशेष पूजा करनी चाहिए. यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
25 November, 2025
Vivah Panchmi Puja Vidhi: आज का दिन हर राम भक्त के लिए बेहद खास है. आज अयोध्या में पीएम मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे. इसके साथ ही आज विवाह पंचमी का भी शुभ मुहूर्त है. आज ही के दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. आज के दिन सभी भक्तों को राम और सीता की विशेष पूजा करनी चाहिए. यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
कब है शुभ मुहूर्त
राम मंदिर में झंडा फहराने का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त (हिंदू कैलेंडर का समय) में सुबह 11:52 बजे से दोपहर 12:35 बजे के बीच होगा. यह 43 मिनट का समय बहुत शुभ माना जाता है. इस समय विवाह पंचमी की पूजा करना भी बहुत शुभ होगा. इसलिए, भक्त इस समय पूजा और दूसरे शुभ काम कर सकते हैं. राम-सीता विवाह की रस्म के लिए शुभ समय शाम 4:49 बजे से शाम 6:33 बजे तक का है.

पूजा की विधि
पूजा करने के लिए आप सुबह जल्दी उठें और गंगाजल मिले पानी से नहाएं. अपने घर के मंदिर में राम दरबार की तस्वीर लगाएं. हाथ में पानी लेकर पूजा करने का संकल्प लें. दीपक जलाएं. चंदन का लेप, रोली, पीले या लाल फूल, तुलसी के पत्ते और मिठाई चढ़ाएं. भगवान राम के मंत्र “श्री राम जय राम जय जय राम” या “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” का कम से कम 108 बार जाप करें. शाम को अपने घर के बाहर और मंदिर में घी के दीये जलाएं. हो सके तो अपने घर के मंदिर पर भगवा झंडा फहराएं और उसकी पूजा करें, क्योंकि इसी दिन राम मंदिर का झंडा फहराने का कार्यक्रम भी हो रहा है. आखिर में आरती करें और पूजा के दौरान हुई किसी भी गलती के लिए माफी मांगें. आज के दिन रामचरितमानस का पाठ करवाना भी बहुत फलदायी होता है.

ये लोग जरूर करें पूजा
यह त्योहार सिर्फ भगवान राम के विवाद की वर्षगांठ नहीं, बल्कि नेकी, प्यार और एक आदर्श वैवाहिक जीवन का भी प्रतीक है. जिनकी शादी में देरी हो रही है या रुकावटें आ रही हैं, उन्हें इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह समारोह करना चाहिए. रामलला के आशीर्वाद से उनकी शादी में आने वाली सभी रुकावटें दूर हो जाएंगी और उन्हें अपना मनचाहा जीवनसाथी मिल जाएगा इसके अलावा, राम और सीता के आशीर्वाद से ज़िंदगी की सभी मुश्किलें आपके लिए आसान बन जाती हैं.
यह भी पढ़ें- अब तक अधूरा था राम मंदिर? ध्वजारोहण क्यों है इतना खास, जानें मुहूर्त और उसका अर्थ
