3 Indians Abducted In Mali: भारत ने इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की है और माली की सरकार से भारतीय नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने को लेकर मैसेज भी भेजा है.
3 Indians Abducted In Mali: अफ्रीकी देश माली में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले भारतीय मजदूरों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने तीन भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया है. गुरुवार को अधिकारियों ने इस खबर पर मुहर लगाई. पश्चिमी अफ्रीका के देश माली में आतंकी संगठनों का बोलबाला है. बीते कुछ दिनों में यहां पर एक के बाद एक कई सिलसिलेवार आतंकी हमले हुए हैं. लेकिन भारतीय नागरिकों को अबतक निशाना नहीं बनाया जा रहा था. ये पहली बार है जब इस तरह की घटना सामने आई है.
भारत ने घटनाक्रम पर चिंता की जाहिर
गौर करने वाली बात है कि भारत ने इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की है और माली की सरकार से भारतीय नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने को लेकर मैसेज भी भेजा है. माली की सरकार से कहा गया है कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई के लिए वो सभी आवश्यक कदम उठाएं. विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबकि माली के कायेस में मौजूद डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में वर्किंग तीन भारतीय मजदूरों के साथ ये घटना हुई है.
अल-कायदा से जुड़ा है आतंकी संगठन
1 जुलाई 2025 को अल-कायदा के एक ग्रुप ने फैक्ट्री पर हमला किया और तीन भारतीय मजदूरों को बंधक बना लिया. हालांकि सीधे तौर पर अबतक इस हमले की जिम्मेदारी किसी व्यक्ति ने नहीं ली है, लेकिन अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन ने मंगलवार को हुए हमलों में अपनी भूमिका बताई है. बता दें कि माली में आतंकी हमले आम बात है क्योंकि वहां पर स्थिर शासन की कमी है. सरकार आतंकी गुटों पर लगाम नहीं कस पा रही है. पिछले साल 17 सितंबर को भी बमाको में कई जगहों पर धमाके किए गए थे जहां रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 77 लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें..पीएम मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’, देखिए तस्वीरें