PM Modi: मोदी की यह यात्रा 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली यात्रा है, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिम अफ्रीकी देश घाना की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा के दौरान सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने अकरा के जुबली हाउस में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया. पीएम मोदी ने इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करते हुए इसे भारत-घाना की ऐतिहासिक मित्रता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान दोनों देशों के साझा मूल्यों और समावेशी भविष्य के सपनों को दर्शाता है.
30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली यात्रा
मोदी की यह यात्रा 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली यात्रा है, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. अकरा के कोटोका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ, जहां उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. घाना के राष्ट्रपति ने स्वयं एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की, जिसे पीएम ने विशेष सम्मान बताया. स्थानीय स्कूली बच्चों ने ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ भजन गाकर सांस्कृतिक मेलजोल की झलक पेश की
चार बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर हुए
इस यात्रा के दौरान भारत और घाना के बीच चार बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जो दोनों देशों के बीच सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. पहला समझौता रक्षा और सुरक्षा सहयोग से संबंधित है, जिसमें सशस्त्र बलों की ट्रेनिंग, समुद्री सुरक्षा, डिफेंस सप्लाई और साइबर सुरक्षा शामिल हैं. दूसरा समझौता जन औषधि केंद्रों के माध्यम से घाना में सस्ती और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने से संबंधित है. तीसरा समझौता भारत की इंडियन ट्रेडिशनल मेडिसिन रेगुलेटरी अथॉरिटी (ITRA) और घाना की ITAM संस्था के बीच पारंपरिक चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए है. चौथा समझौता दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय राजनीतिक और आर्थिक संवाद को नियमित करने के लिए संयुक्त आयोग की बैठक को औपचारिक रूप देने से संबंधित है.
पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य
पीएम मोदी ने संयुक्त बयान में कहा कि भारत और घाना ने अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को ‘व्यापक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. उन्होंने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. भारत घाना के ‘फीड घाना’ कार्यक्रम में सहयोग देगा और वहां एक कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगा. इसके अलावा, ITEC और ICCR छात्रवृत्तियों की संख्या को दोगुना करने का ऐलान किया गया.
आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने घाना के समर्थन की सराहना की और कहा कि दोनों देश काउंटर-टेररिज्म में सहयोग को और मजबूत करेंगे. संयुक्त राष्ट्र सुधारों पर दोनों देशों के समान दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए उन्होंने बातचीत और कूटनीति के माध्यम से वैश्विक समस्याओं के समाधान पर बल दिया. पीएम मोदी ने घाना को पश्चिम अफ्रीका का एक सशक्त लोकतंत्र और ‘आशा की किरण’ बताया. उन्होंने राष्ट्रपति महामा को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया और उम्मीद जताई कि यह दौरा दोनों देशों की दोस्ती को और गहरा करेगा.
ये भी पढ़ें..PPF-RD सहित छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं, सरकार का दूसरी तिमाही के लिए फैसला