America and Venezuela Controversy : अमेरिका और वेनेजुएला के बीच मामला गंभीर होता जा रहा है. यूएस की तरफ से कैरेबियाई में वेनेजुएला की नौकाओं को निशाना बनाने के बाद राष्ट्रपति मादरो ने UNSC से दखल करने की मांग की.
America and Venezuela Controversy : कैरेबियन में वेनेजुएला नौकाओं पर अमेरिकी हमले ने अंतरराष्ट्रीय सियासी बाजार को गरम कर दिया है. इसी बीच वेनेजुएला ने अमेरिका पर आरोप लगाए हैं कि वह जल्द ही हमारे देश पर हमला कर सकता है और यह सिर्फ संसाधनों की लूट के लिए किया जाएगा. वहीं, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (President Nicolas Maduro) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को इस मामले में दखल देने के लिए कहा था और इसके लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाने का भी आग्रह किया था. इसी कड़ी में शुक्रवार को UNSC की आपात बैठक के दौरान अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तीखी बहस हो गई. इस मुद्दों के लेकर ट्रंप प्रशासन ने ड्रग कार्टेलों के सफाए के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने की कसम खाई है, जबकि मादुरो सरकार ने कहा कि उसे सशस्त्र हमले की आशंका है.
चीन और रूस ने किया समर्थन
वेनेजुएला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) पर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अपदस्थ करने के साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति, सुरक्षा और स्थिरता को खतरा पैदा करने का आरोप लगाया. वहीं, ट्रंप प्रशासन ने कहा कि तीन नावें वेनेजुएला से समुद्र में रवाना हुई थीं, जिनमें 21 लोगों सवार थे उस पर जब हमला किया गया तो उनकी मौत हो गई. दूसरी तरफ वेनेजुएला के संयुक्त राष्ट्र राजदूत सैमुअल मोनकाडा ने कहा कि अमेरिकी सरकार की आक्रामक कार्रवाई और बयानबाजी निष्पक्ष रूप से इस बात की ओर इशारा करती है कि हम एक ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं जिसमें अनुमान लगाना तर्कसंगत है कि बहुत ही कम समय में वेनेजुएला पर सशस्त्र से हमला किया जाया सकता है. हालांकि, इसी बीच वेनेजुएला को सहयोगी रूस और चीन से भारी समर्थन मिला है, लेकिन बाकी 15 सदस्यीय परिषद सतर्क रही और उसने तनाव कम करे और संयुक्त रार्टर का पालन करने का आह्वान किया.
शांतिपूर्ण से सुलझाया जाए मुद्दा
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 193 सदस्यों ने कहा कि सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना और विवादों को शांतिपूर्ण से सुलझाने चाहिए. राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अमेरिका की पूरी शक्ति और ताकत का इस्तेमाल इन ड्रग कार्टेलों से निपटने और उन्हें खत्म करने के लिए करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्टेल सशस्त्र, सुसंगठित और हिंसक हैं और अब अमेरिका उस बिंदु पर पहुंच गया है जहां हमें आत्मरक्षा और दूसरों की रक्षा के लिए बल प्रयोग करना होगा. ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका कार्टेलों के साथ गैर-अंतरराष्ट्रीय सशस्त्र संघर्ष में है और उनके प्रशासन ने कहा है कि उनके खिलाफ सैन्य अभियान संयुक्त राष्ट्र चार्टर में आत्मरक्षा के अधिकार के अनुरूप हैं.
यह भी पढ़ें- युद्ध विराम होने के बाद घरों की ओर लौटे फिलिस्तीनी, जल्द रिहा होंगे बंधक; अब खड़ा हुआ ये सवाल
