Environment of Delhi: पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया में रविवार को लगभग 12,000 वर्षों में पहली बार हेली गुब्बी ज्वालामुखी फट गया. इसका असर भारत में भी देखने को मिला.
Environment of Delhi: पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया में रविवार को लगभग 12,000 वर्षों में पहली बार हेली गुब्बी ज्वालामुखी फट गया. इसका असर भारत में भी देखने को मिला. इसके राख के गुबार 100-120 किमी/घंटा की रफ्तार से बह रहे थे. रफ्तार इतनी तेज थी कि इसके राख भारत सहित कई देशों तक पहुंच गए. इथियोपिया के अफ़ार क्षेत्र में स्थित हेली गुब्बी ज्वालामुखी रविवार सुबह फटा और राख के बादल सोमवार देर रात दिल्ली में पहुंच गए, जो पहले से ही ज़हरीली हवा से जूझ रही है. राख के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ. वायुमंडल में हजारों फीट ऊपर उठे राख के गुबार सबसे पहले गुजरात में प्रवेश कर गए और राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की ओर बढ़ गए. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राख के बादल चीन की ओर बढ़ रहे हैं और मंगलवार शाम 7:30 बजे तक भारतीय आसमान से दूर चले जाएंगे.

कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
तेज हवा ने राख के बादलों को इथियोपिया से लाल सागर के पार यमन व ओमान और फिर अरब सागर के ऊपर से पश्चिमी और उत्तरी भारत की ओर ले आया. राख का विशाल गुबार अब भारत के आसमान तक पहुंच गया है, जिसके चलते उड़ानों को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. बादल में घने राख के कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हो गईं. समय रहते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइनों को प्रभावित क्षेत्रों से बचने, रूट बदलने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. जारी बयान के अनुसार इसका सबसे ज्यादा असर अभी तक दिल्ली-एनसीआर व उत्तर भारत के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है.
एयर इंडिया की कई उड़ानें प्रभावित
अकासा एयर ने जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी के लिए 25 नवंबर की सभी उड़ानें रद्द कर दीं. केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस ने अपनी एम्स्टर्डम-दिल्ली (KL 871) और दिल्ली-एम्स्टर्डम (KL 872) सेवाएं रद्द की हैं. विशाल राख के गुबार के असर को देखते हुए एयर इंडिया ने कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं. यह कदम सुरक्षा के लिए उठाया गया है ताकि उन विमानों की जांच की जा सके जो प्रभावित क्षेत्रों के ऊपर से उड़ान भर चुके हैं. रद्द की गई उड़ानों की सूची इस प्रकार है:

विशाल राख के गुबार के असर से बचने के लिए अकासा एयरलाइंस ने 25 नवंबर को जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइन ने यात्रियों को पूरा पैसा वापस या सात दिन के भीतर मुफ्त रि-बुकिंग का विकल्प दिया है. इसी तरह से इंडिगो ने भी अपने कुछ उड़ानों को रद्द किया या रूट बदलकर संचालित किया. इंडिगो की कन्नूर-अबू धाबी फ्लाइट (6E1433) को राख के नजदीक आने पर अहमदाबाद मोड़ दिया. मामले में डीजीसीए ने सभी एयरलाइनों को सख्त निर्देश दिए हैं. डीजीसीए ने कहा कि राख वाले इलाकों और ऊंचाइयों से उड़ानें न भरी जाएं. एयरलाइनों को उड़ान मार्ग और ईंधन की योजना बदलने, किसी भी संदिग्ध राख-संबंधी घटना जैसे इंजन में समस्या या केबिन में धुआं या गंध की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः पाक हमले से फिर दहला अफगानिस्तान, देश के पूर्वी हिस्सों में 10 लोगों की मौत; ज्यादातर बच्चे शामिल
