Home राष्ट्रीय ‘जुबीन गर्ग की हत्या की गई है’, CM हिमंता का बड़ा दावा, कहा- सच सबको चौंका देगा

‘जुबीन गर्ग की हत्या की गई है’, CM हिमंता का बड़ा दावा, कहा- सच सबको चौंका देगा

by Live Times
0 comment
Zubeen Garg Death

Zubeen Garg Death: सीएम ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि सिंगापुर में जुबीन गर्ग की मौत “सीधी और साफ हत्या” का मामला है.

25 November, 2025

Zubeen Garg Death: गायक जुबीन गर्ग की मौत से असम को बड़ा झटका लगा है. जुबीन की मौत को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा किया है. सीएम ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि सिंगापुर में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत “सीधी और साफ हत्या” का मामला है. गर्ग की मौत के हालात की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने मामले में हत्या के आरोप भी जोड़े हैं.

जुबीन की हत्या का दावा

सीएस सरमा सिंगर की मौत पर विपक्ष द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विधानसभा में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री के अनुरोध पर स्पीकर ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सरमा ने कहा, “शुरुआती जांच के बाद, असम पुलिस को यकीन था कि यह गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं है, बल्कि यह एक सीधी और साफ हत्या है. इसीलिए, उनकी मौत के तीन दिन के अंदर मामले में BNS की धारा 103 जोड़ी गई.” उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस की CID के तहत SIT ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, 252 गवाहों से पूछताछ की है और मामले के संबंध में 29 चीजें जब्त की हैं.

अपराध के पीछे का मकसद चौंकाने वाला- सरमा

सरमा ने दावा किया, “आरोपियों में से एक ने गर्ग की हत्या की और दूसरों ने उसकी मदद की. हत्या के मामले में चार से पांच लोगों पर मामला दर्ज किया जा रहा है.” उन्होंने कहा, “दिसंबर में हत्या के मामले में चार्जशीट जमा होने के बाद, जांच को लापरवाही, क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और दूसरे पहलुओं को शामिल करने के लिए बढ़ाया जाएगा.” सीएम ने दावा किया कि SIT एक “पक्की चार्जशीट दाखिल करेगी और अपराध के पीछे का मकसद राज्य के लोगों को चौंका देगा.”

सिंगापुर में हुई थी मौत

बता दें गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी. जुबीन गर्ग असम के मशहूर सिंगर थे, जिन्होंने बॉलीवुड के कई गानों को गाया. उन्होंने 40 भाषाओं में 38,000 से ज़्यादा गाने गाए. 52 साल के ज़ुबिन बॉलीवुड के हिट गाने “या अली” से देश भर में मशहूर हुए. उनकी मौत से पूरा नॉर्थईस्ट शोक में डूब गया था, स्कूल और दुकानें बंद हो गईं थीं और लाखों फ़ैन अंतिम संस्कार में शामिल हुए. अब SIT की जांच के पूरे होने का इंतजार है. सरमा के बयान से लगता है कि जांच से और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- वह सितारा जिसने हर किरदार में बिखेरी अपनी चमक, एक्शन या इमोशन, हर भूमिका में बेमिसाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?