Home Latest News & Updates ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को SC ने 27 साल की सुनाई सजा, तख्तापलट करने का आरोप

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को SC ने 27 साल की सुनाई सजा, तख्तापलट करने का आरोप

by Live Times
0 comment
Brazil Ex-President Bolsonaro In Jail

Brazil Ex-President Bolsonaro In Jail : ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को सुप्रीम कोर्ट ने तख्तापलट की कोशिश का आरोपी मानते हुए 27 साल 3 महीने की सजा सुनाई है.

Brazil Ex-President Bolsonaro In Jail : ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को सुप्रीम कोर्ट ने 27 साल 3 महीने की सजा दी है. यह सजा उन्हें तख्तापलट की कोशिश करने के आरोप में मिली है. कोर्ट के इस फैसले से ब्राजील की राजनीति में हलचल मच गई है. यहां पर बता दें कि साल 2022 के चुनाव में बोल्सोनारो को हार मिली थी और सत्ता में रहने के लिए उन्होंने तख्तापलट की कोशिश की थी. इस कड़ी में कोर्ट के 5 जजों की बेंच में 4 ने उन्हें दोषी ठहराया और 27 साल 3 महीने की जेल की सजा सुना दी. ब्राजील के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पूर्व राष्ट्रपति को तख्तापलट के आरोप में दोषी पाया गया है.

सजा सुनाते कोर्ट ने क्या कहा?

बोल्सोनारो को सजा सुनाते हुए जस्टिस कार्मेन लूसिया ने कहा कि सबूतों से साफ दिख रहा है कि बोल्सोनारो ने सत्ता में रहने के लिए
हर मुमकिन कोशिश की थी. वह एक संगठित गिरोह के सरगना थे.इस कड़ी में जस्टिस अलेक्जेंडर डी मोरेस जो इस केस की निगरानी कर रहे हैं ने भी कहा कि बोल्सोनारो तख्तापलट की साजिश और आपराधिक संगठन के लीडर के कूप में काम कर रहे थे. सुनवाई के दौरान मोरेस से साल 2021 से लेकर 2023 तक कई वीडियो जारी किए जिसमें बोल्सोनारो अपने हजारों समर्थकों के सामने सुप्रीम कोर्ट को छोड़ने की बात कह रहे थे.

इस देश में बोल्सोनारो ने की तख्तापलट की कोशिश

इस मामले में प्रॉसिक्यूटर्स ने बोल्सोनारो पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिनमें तख्तापलट की कोशिश, हथियारबंद आपराधिक संगठन का हिस्सा होना, लोकतांत्रिक व्यवस्था को हिंसा से खत्म करने की कोशिश और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी चीजें शामिल हैं. ऐसे में मौजूदा राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने फैसले आने से पहले कहा कि बोल्सोनारो की ओर से इस मुल्क में तख्तापलट की कोशिश की और इसके सैकड़ों सबूत मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप को लगा झटका, करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हुई हत्या; अमेरिकी झंडा झुकाने का आदेश

परिवार से कोर्ट के फैसले को लेकर यह कहा

कोर्ट की ओर से बोल्सोनारो को 27 साल 3 महीने की सजा सुनाई है. इस लेकर उनके परिवार ने इस फैसले को नकार दिया है. बोल्सोनारो के बड़े बेटे, सीनेटर फ्लावियो बोल्सोनारो ने इस फैसले को ‘सुप्रीम जुल्म’ करार दिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इतिहास दिखाएगा कि हम सही थे. वहीं, उनके छोटे बेटे सांसद एडुआर्डो बोल्सोनारो ने अपने पिता की सजा का जिक्र करने के बजाय, उनके लिए संसद के जरिए माफी की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वक्त है कि सही और इंसाफपसंद कदम उठाया जाए.

ट्रंप का आया बयान

अब इस मामले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है. ट्रंप ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताई है. व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि मैं इस सजा से नाखुश हूं. बोल्सोनारो एक बेहतरीन इंसान हैं और यह फैसला ब्राजील के लिए बहुत बुरा है. ट्रंप ने पहले ही बोल्सोनारो के मुकदमे को ‘सियासी साजिश’ बताते हुए ब्राजील से आयात होने वाली चीजों पर 50 फीसदी टैरिफ की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें: Sushila Karki: सुशीला कार्की का भारत से है कनेक्शन, संभाल सकती है नेपाल की जिम्मेदारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?