Home Latest News & Updates रफ पेपर पर उत्तर लिखने से बचें: नकल पर कभी नहीं दे पाएंगे परीक्षा, SSC ने बताया-सिस्टम कैसे करता है निगरानी ?

रफ पेपर पर उत्तर लिखने से बचें: नकल पर कभी नहीं दे पाएंगे परीक्षा, SSC ने बताया-सिस्टम कैसे करता है निगरानी ?

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Staff Selection Commission

SSC Warning: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भर्ती परीक्षाओं से निष्कासन भी शामिल है.

SSC Warning: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि अनुचित साधनों का प्रयोग करने के किसी भी प्रयास पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भर्ती परीक्षाओं से निष्कासन भी शामिल है. आयोग ने कहा कि निष्कासित अभ्यर्थियों का विवरण SSC की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया गया है और पारदर्शिता के हित में इसे प्रकाशित किया जाता रहेगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अपनी परीक्षाओं में कदाचार के प्रति शून्य सहनशीलता की सख्त नीति रखता है. आयोग ने कहा कि कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में रिमोट कंट्रोल पर किसी भी परीक्षा नोड को लेने के मामलों का पता लगाने के लिए “उन्नत तकनीकी समाधान” तैनात किए गए हैं. 10 सितंबर की एडवाइजरी में कहा गया है कि पंजीकरण के चरण में आधार सत्यापन, स्थानीय रूप से कैप्चर किए गए बायोमेट्रिक्स और प्रवेश व निकास पर चेहरे की पहचान का उपयोग प्रतिरूपण करने वालों की पहचान करने के लिए किया जाता है.

परीक्षा में धोखाधड़ी पर नजर

कहा गया है कि परीक्षाओं में “नोड आवंटन के बाद स्वैप” के मामलों को चिह्नित करने के लिए “सीसीटीवी निगरानी और एआई एनालिटिक्स तैनात किए गए हैं. एसएससी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे और एआई-आधारित एनालिटिक्स “परीक्षा हॉल में चिट पास करने/अनुचित सहायता” का पता लगाने के लिए सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं. इसमें कहा गया है कि किसी भी अभ्यर्थी की परीक्षा को निरीक्षकों द्वारा बाधित नहीं किया जाना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी गतिविधियों से ईमानदारी से परीक्षा दे रहे अन्य अभ्यर्थियों को परेशानी न हो. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर ऐसी गड़बड़ियों में शामिल उम्मीदवारों के अंकों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, बल्कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा. परामर्श में उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे अंत में एक साथ सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने के इरादे से रफ पेपर पर उत्तर न लिखें.

आयोग पारदर्शी परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध

आयोग ने कहा कि इस तरह के व्यवहार को सिस्टम ‘तेज़ी से उत्तर देने’ के रूप में पहचान लेता है और इसे गड़बड़ी का संदेह होगा. उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे परीक्षा के दौरान “दूसरे उम्मीदवारों के कंप्यूटरों से बात न करें या उनमें झांकें नहीं. उन्हें यह भी कहा गया है कि वे आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक न करें क्योंकि “विभिन्न चरणों में बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है. एसएससी ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को एक बार फिर चेतावनी दी जाती है कि वे किसी भी गड़बड़ी में शामिल न हों. आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. एसएससी केंद्र सरकार की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसियों में से एक है, जिसका प्राथमिक कार्य विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में अराजपत्रित पदों के लिए चयन करना है.

ये भी पढ़ेंः कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा में किया बदलावः अब SSC उपलब्ध कराएगा दिव्यांग उम्मीदवारों को लेखक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?