Axiom-4 Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय हैं जो अंतरिक्ष में जा रहे हैं. लेकिन ये अंतरिक्ष में जाकर रहने भी वाले हैं. राकेश शर्मा सिर्फ पृथ्वी की कक्षा का चक्कर लगाकर वापस आए थे.
Axiom-4 Mission: भारतीय वायुसेना के कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा में लगातार देरी के बाद आखिरकार एक खुशखबरी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरिक्ष स्टेशन के लिए मिशन एक्सिओम-4 को 25 जून को लॉन्च किया जाएगा. इसको लेकर नासा की अंतिम मुहर लग चुकी है. बताया जा रहा कि तकनीकी और मौसम संबंधी दिक्कतों के कारण इसमें देरी हो रही थी, अब सब ठीक रहा तो 25 जून को शुभांशु शुक्ला अपनी टीम के साथ अंतरिक्ष की तरफ बढ़ जाएंगे.
राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय
गौर करने वाली बात है कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय हैं जो अंतरिक्ष में जा रहे हैं. लेकिन ये अंतरिक्ष में जाकर रहने भी वाले हैं. राकेश शर्मा सिर्फ पृथ्वी की कक्षा का चक्कर लगाकर वापस आए थे. लेकिन ये मिशन लंबा चलने वाला है. इस ग्रुप का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिट्सन के हाथों में है. पैगी काफी ज्यादा अनुभव रखती हैं. इसके अलावा शुक्ला को मिशन पायलट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
25 जून को सुबह लॉन्च होगा मिशन
बता दें कि एक्सिओम-4 कॉमर्शियल मिशन को नासा के मुताबिक 25 जून 2025 को सुबह लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन को सबसे पहले 29 मई 2025 को लॉन्च होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से ये स्थगित हो गया. इसके बाद पता चला कि फॉल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में तरल ऑक्सीजन के रिसाव के कारण इसे 8 जून, फिर 10,11 जून के लिए टाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें..भारत ने पाकिस्तान के लिए 24 जुलाई तक बंद किया एयर स्पेस, पाबंदी एक महीने और बढ़ी