Home Entertainment Mental Health पर बन चुकी हैं बॉलीवुड में कई फिल्में; आप भी देखें ये 5 बेहतरीन कहानियां

Mental Health पर बन चुकी हैं बॉलीवुड में कई फिल्में; आप भी देखें ये 5 बेहतरीन कहानियां

by Jiya Kaushik
0 comment
Movies Based on Mental Disorder

Movies Based on Mental Health: इन फिल्मों ने मनोरंजन से आगे बढ़कर मानसिक स्वास्थ्य और मनोविकारों को समाज के सामने लाने का साहसिक कार्य किया है.

Movies Based on Mental Health: मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जिस पर समाज में अक्सर खुलकर चर्चा नहीं होती, लेकिन भारतीय सिनेमा ने इसे अच्छे से पेश करने की कोशिश की है. बॉलीवुड की कई फिल्में हैं जो मानसिक विकारों (mental disorders) और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर प्रकाश डालती हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिन्होंने मनोरंजन के साथ-साथ जागरूकता भी फैलाई.

गजनी (Ghajini)

इस फिल्म में आमिर खान का किरदार शॉर्ट-टर्म मेमोरी लॉस (Short-term memory loss) से जूझता है. गंभीर ट्रॉमा के बाद उसका मस्तिष्क नई यादें कुछ समय से ज्यादा संभाल नहीं पाता. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वह अपनी बीमारी के बावजूद अपने प्यार की मौत का बदला लेने की कोशिश करता है.

तारे जमीं पर (Taare Zameen Par)

यह फिल्म डिस्लेक्सिया (Dyslexia) नामक विकार से जूझते एक बच्चे की कहानी है. इस विकार में बच्चों को पढ़ने-लिखने और अक्षरों को पहचानने में दिक्कत होती है. आमिर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर संवेदनशीलता से प्रकाश डालती है.

देवदास (Devdas)

शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर बनी इस फिल्म में देवदास का किरदार शराब की लत और आत्मविनाशकारी व्यवहार (alcohol dependency और depression) का शिकार दिखाया गया है. यह फिल्म मानसिक वेदना और सामाजिक दबावों के चलते बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य की झलक पेश करती है.

हाईवे (Highway)

इस फिल्म में आलिया भट्ट का किरदार बचपन में हुए शारीरिक शोषण (childhood trauma) के कारण गहरे मानसिक आघात से जूझता है. कहानी उसके घावों और उसके अंदर की आजादी की तलाश पर आधारित है.

कोई… मिल गया (Koi… Mil Gaya)

ऋतिक रोशन इस फिल्म में एक ऐसे युवक का किरदार निभाते हैं जिसे विकासात्मक विकलांगता (developmental disability) है. फिल्म में उसके मानसिक और शारीरिक संघर्षों के साथ-साथ उसके जीवन में आए बदलाव को दर्शाया गया है.

15 पार्क एवेन्यू (15 Park Avenue)

यह फिल्म स्किज़ोफ्रेनिया (Schizophrenia) जैसी गंभीर मानसिक बीमारी पर अधारित है. कोंकणा सेन शर्मा का किरदार वास्तविकता और कल्पना के बीच उलझा रहता है. फिल्म मानसिक विकार से जूझते इंसान और उसके परिवार की जद्दोजहद को बारीकी से दिखाती है.

बर्फी! (Barfi)

फिल्म में रणबीर कपूर ने एक मूक-बधिर लड़के का किरदार निभाया है, जबकि प्रियंका चोपड़ा ने ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (Autism Spectrum Disorder) से पीड़ित लड़की की भूमिका निभाई है. फिल्म दोनों किरदारों की मासूमियत और उनके मानसिक हालात को बेहद संवेदनशीलता से पेश करती है.

यह भी पढ़ें: Sardarji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ संग दिखेंगी हानिया आमिर, इस फिल्म को लेकर भारत में क्यों मचा बवाल; जानें पूरी खबर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00