Bhumi Pednekar Summer Sarees: आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साड़ी ब्लाउज लुक्स लेकर आए हैं. आप भी फंक्शन्स के लिए उनके जैसा लुक ट्राई करें.
24 June, 2025
Bhumi Pednekar Summer Sarees: भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, बल्कि भूमि का इंडियन स्टाइल भी काफी कमाल है. यही वजह है कि आज आपके लिए भूमि पेडनेकर के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. अपकमिंग फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए आप उनसे ब्लाउज स्टिचिंग आइडियाज ले सकती हैं. हमें यकीन हैं कि भूमि पेडनेकर के साड़ी लुक्स आपको जरूर पसंद आएंगे.

फ्रंट सर्कल ब्लाउज डिजाइन
भूमि पेडनेकर की तरह आप भी अपनी सिल्क साड़ियों को डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर करें. भूमि ने पेस्टल कलर की साड़ी को फ्रंट सर्कल स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

कॉर्सेट ब्लाउज
भूमि पेडनेकर का ये लुक मॉर्डन गर्ल्स को काफी पसंद आएगा. एक्ट्रेस ने ब्लू कलर सिल्क साड़ी को कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. स्लीक चोकर, हैंगिंग इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कम्पलीट किया.

मॉर्डन ब्लाउज
भूमि पेडनेकर की तरह अगर आप भी बोल्ड लुक चाहती हैं तो साड़ी के साथ ऐसा कॉर्सेट ब्लाउज पहन सकती हैं. मैचिंग इयररिंग्स, स्लीक हेयर और ग्लोसी मेकअप के साथ भूमि ने अपने साड़ी लुक को पूरा किया.ॉ
यह भी पढ़ेंः साड़ी और लहंगे के लिए बनवाने वाली हैं ब्लाउज, पहले देख लें स्लीव और नेक के ये 6 फैंसी डिजाइन

बटरफ्लाई ब्लाउज
भूमि पेडनेकर का हर साड़ी लुक दूसरे से अलग है. इस बार उन्होंने सिल्वर टिश्यू साड़ी को बटरफ्लाई डिजाइन के ब्लाउज के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने बोल्ड लुक को शानदार तरीके से कैरी किया.

मिरर वर्क ब्लाउज
अगर आपके फंक्शन में सबसे ज्यादा समकना है तो अपनी टिश्यू सिल्क साड़ी को मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं. ट्रेडिशनल लुक के लिए भूमि ने स्लीक बन के साथ गजरा लगया.

हॉल्टर नेक ब्लाउज
भूमि पेडनेकर का ये लुक किसी भी संगीत या नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट है. आप भी अपनी डिजाइनर साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं. मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ आप भी भूमि जैसा लुक क्रिएट करें.
यह भी पढ़ेंः पैंट और प्लाजो हुए पुराने अब कुर्ते के साथ पहने पाकिस्तानी फर्शी सलवार, देखें नए फैशनेबल डिजाइन