Elon Musk-Donald Trump: मस्क की दखलअंदाजी से नाराज ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी और सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को रद्द करने की धमकी दी थी.
Elon Musk-Donald Trump: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जो तल्खी हुई थी उसमें अब मस्क के तेवर ठंडे पड़ते नजर आ रहे हैं. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ऐसा लग रहा है जैसे ट्रंप के साथ सीजफायर कर लिया है. अभी दो-तीन दिन पहले ही दोनों एक दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे थे, मस्क ट्रंप की पोल खोलने की बातें कर रहे थे. लेकिन अचानक ये मामला शांत होता दिख रहा है. बुधवार को मस्क ने एक ट्वीट किया है जिसमें वो पछताते नजर आ रहे हैं.
‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर छिड़ी थी जंग
एलन मस्क ने एक्स पोस्ट में लिखा, पिछले कुछ दिनों में जो भी हुआ, बहुत ज्यादा हो गया. इस मामले पहले जब दोनों के बीच ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर जब जुबानी जंग छिड़ी थी तब मस्क ने ही कहा था कि अगर मेरा समर्थन नहीं होता तो ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीत पाते. इसके अलावा भी एक के बाद एक पोस्ट कर सोशल मीडिया पर ट्रंप के ऊपर उन्होंने तमाम आरोप लगाए थे.
मस्क की दखलअंदाजी से नाराज थे ट्रंप
गौर करने वाली बात है कि मस्क की दखलअंदाजी से नाराज ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी और सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को रद्द करने की धमकी दी थी. इसके बाद सार्वजनिक मंचों पर भी ये स्वीकार किया कि, ‘एलन और मेरे संबंध बेहद अच्छे हुआ करते थे, पता नहीं आगे भी ऐसा रहेगा या नहीं, लेकिन मस्क ने मुझे काफी ज्यादा निराश किया है.
ये भी पढ़ें..यहूदी केंद्र पर हमला करने वाले PAK नागरिक को कनाडा ने US किया प्रत्यर्पित, ISIS से था प्रेरित