Pakistani Extradited to US : न्यूयॉर्क में हमला करने की साजिश रचने वाले पाकिस्तानी नागरिक को कनाडा ने अमेरिका में प्रत्यर्पित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अगर ये हमला सफल हो जाता तो 9/11 से बड़ा साबित होता.
Pakistani Extradited to US : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आतंकी हमले की साजिश रच रहे पाकिस्तानी मूल के शाहजेब खान (Shahzeb Khan) को कनाडा से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी बीच कनाडा ने 20 वर्षीय आरोपी को आतंकवाद से जुड़े मामले में अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया है. वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक को 7 अक्टूबर को हुए हमास हमलों की वर्षगांठ के आसपास न्यूयॉर्क शहर में एक यहूदी केंद्र पर गोलीबारी करने का प्लान बनाने के मामले में प्रत्यर्पित किया गया है. बता दें कि मुहम्मद शाहजेब खान को शाहजेब जादून के नाम से जाना जाता है.
US भी पहुंचा था हमला करने के लिए आरोपी
दूसरी तरफ अमेरिकी न्याय विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी की जिसमें कहा गया कि न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में दायर अभियोग के संबंध में मंगलवार के USA को प्रत्यर्पित किया गया है. वहीं, FBI निदेश काश पटेल ने कहा कि मुहम्मद शाहजेब खान ने कथित तौर पर हमला करने के लिए अमेरिका में भी प्रवेश करने की कोशिश की थी. साथ ही 7 अक्टूबर, 2024 को ISIS से प्रेरित आरोपी ने गोलीबारी करने की साजिश रची थी. काश पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज दोपहर को कनाडा में रहने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को ISIS से सहायता प्राप्त करने और आतंकवादी घटनाओं में संलग्न मामले में कनाडा से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है.

9/11 से बड़ा हमला करने की साजिश
बताया जा रहा है कि बुधवार को मुहम्मद शाहजेब खान को अदालत में पेश किया जाएगा. इसी कड़ी में न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी जे क्लेटन (Jay Clayton) ने कहा कि शाहजेब खान ने ISIS के समर्थन में यहूदी समुदाय के सबसे ज्यादा लोग रहते हैं और यहां पर उनकी भारी संख्या को मारने का प्लान बनाया गया था. अंडरकवर कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने दावा किया कि यदि योजना सफल हो जाता तो 9/11 के बाद से अमेरिकी धरती पर सबसे बड़ा हमला साबित होता. बता दें कि पिछले साल सितंबर के महीने में न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में दर्ज एक शिकायत के आधार पर उन्हें कनाडा में अस्थायी रूप से गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें- 4 दिन के ब्रिटेन दौरे पर मुहम्मद यूनुस, लंदन में लगे ‘वापस जाओ’ के नारे; प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी